किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : जिला शतरंज चैंपियनशीप हेतु प्रतिस्पर्धा जारी

किशनगंज, 12 मई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में मुख्य प्रायोजक बोर्जेस डायग्नोस्टिक सेंटर व अल्ट्रासाउंड एवं शहर के अन्य सह-प्रायोजकों के सहयोग से विगत शनिवार से प्रारंभ की गई नि:शुल्क जिला-स्तरीय वार्षिक शतरंज प्रतियोगिता अपने अंतिम पड़ाव पर है। संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा आयोजन सचिव कमल कर्मकार ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि कुल 34 विभागों में से 33 विभागों की प्रतियोगिताएं संपन्न करने के बाद यह अंतिम खुली प्रतियोगिता है जिसमें अपने जिले के 4 दर्जन से अधिक सक्षम खिलाड़ीगण जिला शतरंज चैंपियनशीप का ताज पहनने हेतु गुरुवार से आपस में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। आज जिला चैंपियन की घोषणा कर दी जाएगी तथा रविवार के दिन सारे विभागों के विजेताओं को सम्मिलित रूप से पुरस्कृत किया जाएगा।विदित हो की महासचिव स्वयं वर्ष 2001 से 2005 तक कुल 5 बार तथा वरीय संयुक्त सचिव कमल कर्मकार भी वर्ष 2009 से 2022 की अवधि में 5 बार जिला चैंपियन रह चुके हैं। इस प्रतियोगिता में वे शामिल नहीं हुए हैं पर वर्ष 2000 के जिला चैंपियन बापी चंद्र बणिक, 2010 के निरोज खान एवं 2019 के अमन कुमार गुप्ता इस प्रतियोगिता के हिस्सा हैं। इनके अलावे इस वर्ष सबकी नजर मुकेश कुमार, सौरभ कुमार, रोहन कुमार, प्रशांत भारद्वाज, दिव्यांशु कुमार सिंह एवं अन्य पर भी है जो यह ताज पहनने का माद्दा रखते हैं। ताजा समाचार मिलने तक मुकेश कुमार, सौरभ कुमार एवं दिव्यांशु सिंह 5 में से 4.5 अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रहे हैं। जबकि रोहन कुमार, अमन कुमार गुप्ता, अंशुमान राज एवं ज्योति कुमारी 4 अंकों के साथ द्वितीय पायदान पर विराजमान हैं। यह प्रतियोगिता 9 चक्रों का निर्धारित है। मौके पर इस कार्यक्रम के सह प्रायोजक लाइट हाउस के स्वामी तारिक अनवर एवं अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!