झारखंडभ्रष्टाचारराजनीतिराज्य

खराब जल मीनार की वजह से सामान्य लोगों को परेशानी

नवेंदु मिश्र

धनबाद:- धनबाद जिले के गोविंदपुर प्रखंड अंतर्गत खरणी पंचायत के खरणी गांव कोड़ाकुल्ही टोला मां मनसा मंदिर और ऊपर अंकुरा गांव में लगभग प्रति जलमीनार 3 लाख 16 हज़ार से 15वें वित्त आयोग पंचायत फंड से निर्मित जलमीनार ख़राब हो जाने के कारण इस भीषण गर्मी में खरणी पंचायत के ग्रामीणों को पानी की विकट समस्या उत्पन्न हो गई है, स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा कहा गया कि जलमीनार मरम्मति हेतु कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारियों को सूचना दिया गया लेकिन उदासीनता के कारण अभी तक जलमीनार टंकी की मरम्मति नहीं करवाया जा रहा है। खरणी गांव और अंकुरा गांव में पेयजल की समस्याओं का सूचना झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के धनबाद जिला मिडिया प्रभारी युवा क्रांतिकारी रंजीत कुमार महतो को मिलते ही त्वरित गांव पहूंचकर ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुए और त्वरित पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल गोविंदपुर धनबाद और झारखंड राज्य स्तरीय विभागीय अधिकारियों को अतिशीघ्र जलमीनार मरम्मति करवाने की निर्देश दिया गया, मौके पर उपस्थित रंजीत कुमार महतो के द्वारा कहा गया है बहुत जल्दी खरणी पंचायत के जलमिनारों की मरम्मति करवा कर गांव में पेयजल की समस्याओं का समाधान किया जाएगा

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!