हिलसा में जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के बैठक में कमिटी का हुआ विस्तार….

जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष बने मनोज
सोनू यादव-सिटी रिपोर्टर हिलसा (नालंदा) :- शहर के दरोगा कुआँ स्थित जरासंध भवन परिषर में जनता दल यूनाइटेड अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अजय कुमार चंद्रवंशी की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई।बैठक में संगठन की मजबूती पर विस्तार पूर्वक चर्चा करने के साथ कमिटी का विस्तार किया गया।इस दौरान जिला अध्यक्ष अजय चंद्रवंशी ने कहा कि मुख्य मंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सुवे में विकास की गंगा बह रहा है।हर क्षेत्र और हर तबके का विकास हो रहा है।उन्होंने संगठन को और मजबूत करने पर जोर दिया ।इससे पहले कमिटी का विस्तार किया गया जिसमें जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ट के जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार चंद्रवंशी तथा महामंत्री गणेश चंद्रवंशी को मनोनीत किया गया। मनोज कुमार चंद्रवंशी एवं महामंत्री गणेश चंद्रवंशी को मनमोहित किया गया ।मनोनीत होने बाद जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार चंद्रवंशी ने कहा है राजनीतिक दृष्टिकोण से चंद्रवंशी समाज काफी पिछड़ा हुआ है आज जनता दल यू पार्टी द्वारा मुझे यह सम्मान दिया गया है मैं इसे बखूबी निभाने का प्रयास करूंगा।मौके पर बृजनंदन प्रसाद, उत्तम चंद्रवंशी, महेंद्र चंद्रवंशी, सत्यवान चंद्रवंशी, आजाद जय हिंद सिंह, अंबिका प्रसाद, दीपक कुमार, अरुण कुमार ,रामानंद चंद्रवंशी, रामस्वरूप प्रसाद, महेश राम, गोपाल कुमार चंद्रवंशी ,सोनू चंद्रवंशी ,मुकेश कुमार, राजीव कुमार उर्फ फुनटूस आदि ने नवमनोनित पदाधिकारी को फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।