ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अवैध खनन, बालू ओवरलोडिंग एवं वाहनों के अवैध परिचालन पर सख्ती से रोक लगाने का आयुक्त ने दिया निदेश

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना श्री कुमार रवि ने अवैध खनन, बालू ओवरलोडिंग एवं वाहनों के अवैध परिचालन पर सख्ती से रोक लगाने निदेश दिया है। वे आज आयुक्त कार्यालय स्थित अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में इस विषय पर आयोजित प्रमंडल-स्तरीय एक बैठक में सभी जिलों के समाहर्ता, पुलिस अधीक्षकों, जिला परिवहन पदाधिकारियों, अनुमंडल पदाधिकारियों, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों, जिला खनन पदाधिकारियों एवं अन्य अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। आयुक्त श्री रवि ने कहा कि अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरूद्ध नियमित तौर पर सघन छापामारी अभियान जारी रखें। समय-समय पर स्पेशल ड्राईव चलाएँ। उच्च तकनीकों का इस्तेमाल करें। अवैध माइनिंग और परिचालन पर रोक लगाने के लिए हाईटेक बोट का प्रयोग करें। ड्रोन के माध्यम से निगरानी करें। अवैध बालू उत्खनन करने वालों को चिन्हित कर विधिसम्मत कठोर कार्रवाई करें।

आयुक्त श्री रवि द्वारा इस बैठक में प्रमंडल अंतर्गत सभी जिलों में अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण के विरूद्ध कृत कार्रवाई की समीक्षा की गई तथा अद्यतन प्रगति का जायजा लिया गया। 01 अप्रैल, 2023 से मई, 2023 तक प्रमंडल के सभी जिलों में 1296 छापेमारी, 304 प्राथमिकी दर्ज, 1490 वाहन जप्त तथा 2412.69 लाख रुपये की राशि जुर्माना के रूप में वसूली गई।

आयुक्त श्री रवि ने कहा कि प्रमंडल की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए अवैध खनन एवं परिचालन पर नियंत्रण के लिए प्रमंडल अन्तर्गत जिलों के बीच समन्वय की आवश्यकता है। साथ ही अन्य प्रमंडल स्थित सीमावर्ती जिला यथा छपरा के साथ भी लगातार समन्वय आवश्यक है। उन्होंने अन्तर्जिला समन्वय सुनिश्चित करने के साथ ही विभिन्न हितधारकों (स्टेकहोल्डर्स) यथा प्रशासन, पुलिस, खनन, परिवहन, वन एवं राजस्व के पदाधिकारियों के बीच सुदृढ़ समन्वय स्थापित रखने का निदेश दिया।

आयुक्त श्री रवि ने कहा कि पटना जिला द्वारा अवैध खनन एवं छापेमारी के विरूद्ध अच्छा कार्य किया जा रहा है। भोजपुर द्वारा भी इनोवेटिव कार्य किया जा रहा है। रोहतास में अवैध खनन रोकने के लिए स्पेशलाईज्ड स्टैटिक फोर्स क्रियाशील है। अन्य जिलों में भी बेहतर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने सभी जिला पदाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों को निदेश दिया कि अवैध बालू खनन पर हर हाल में रोक लगे। सभी जिला संयुक्त कार्रवाई करें। अनुमंडल पदाधिकारियों तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों के नेतृत्व में विशेष छापेमारी कराएँ।

आयुक्त श्री रवि ने कहा कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के निदेशों के अनुसार बरसात के मौसम मंे 01 जुलाई से खनन पर रोक है। सभी क्षेत्रीय पदाधिकारी इसका अनुपालन सुनिश्चित कराएँ।

आयुक्त श्री रवि ने कहा कि अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई करने की आवश्यकता है। जिलों में संवेदनशील स्थलों/मार्गों पर बालू के अवैध परिवहन और ओवरलोडिंग पर नियंत्रण हेतु स्थायी चेकपोस्ट के अधिष्ठापन के लिए त्वरित कार्रवाई करें।

आयुक्त श्री रवि ने कहा कि अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण की जाँच में जप्त वाहनों को सुरक्षार्थ रखने हेतु सरकारी भूमि को चिन्हित करने/लीज पर भूमि लिया जाना है। उन्होंने निदेश दिया कि सभी समाहर्ता इस उद्देश्य हेतु लीज पर भूमि लेने/ गैर मजरूआ आम/खास/कैसरे हिन्द जमीन को चिन्हित करने के लिए भूमि सुधार उप समाहर्ताओं के माध्यम से तीव्र गति से कार्रवाई करें।

आयुक्त श्री रवि ने कहा कि सरकारी सम्पत्ति (लघु खनिज) की चोरी के मामले में भारतीय दण्ड संहिता के तहत प्राथमिकी दायर करने के लिए पुलिस विभाग सक्षम प्राधिकार है। अतः जिस थाना अंतर्गत लघु खनिजों के अवैध खनन की सूचना पाई जाएगी वहाँ के संबंधित थानाध्यक्ष/पुलिस पदाधिकारी अवैध खननकर्ताओं के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करेंगे। सभी पुलिस अधीक्षक इसे सुनिश्चित कराएंगे।

आयुक्त श्री रवि ने कहा कि बिहार खनिज (समानुदान, अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण निवारण) नियमावली, 2019 के नियम 74 के तहत अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण की रोकथाम हेतु समाहर्ता की अध्यक्षता में जिला स्तर पर टास्क फोर्स गठित है। इस टास्क फोर्स की बैठक नियमित रूप से किया जाना आवश्यक है। आयुक्त श्री रवि ने सभी जिला पदाधिकारियों को अपने-अपने जिला में जिला-स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक महीने में एक बार नियमित रूप से आयोजित करने एवं अवैध खनन, परिचालन तथा भण्डारण के विरूद्ध कृत कार्रवाई (थानावार प्राप्त शिकायतों, दर्ज प्राथमिकियों, समर्पित आरोप पत्र तथा दैनिक छापामारी) की समीक्षा करने का निदेश दिया।

आयुक्त श्री रवि ने कहा कि के-अनुज्ञप्ति का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध सख्त-से-सख्त कार्रवाई करें।

आयुक्त श्री रवि ने कहा कि सभी समाहर्ता/पुलिस अधीक्षक स्थानीय स्तर पर अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण के इनपुट (आसूचना) तंत्र को सुदृढ़ रखें। साथ ही प्राप्त इनपुट पर त्वरित गति से कार्रवाई करें। अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरूद्ध प्रमुख मार्गों/संवेदनशील स्थलों पर योजनाबद्ध तरीके से नियमानुसार कार्रवाई करें।

आयुक्त श्री रवि ने कहा कि जिलों में अबंदोबस्त बालू घाटों एवं इसके आस-पास खनन पूरी तरह प्रतिबंधित है। इसे सुनिश्चित करें। जिन घाटों की बंदोबस्ती हुई है वहाँ शर्तों का अनुपालन कर ही खनन हो। इसका अनुपालन संबंधित पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे।

आयुक्त श्री रवि ने कहा कि जिलों में अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण के विरूद्ध कृत कार्रवाई की वे पुनः समीक्षा करेंगे। सभी संबंधित पदाधिकारी निदेशों का त्वरित अनुपालन सुनिश्चित करें।

इस बैठक में जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, आयुक्त के सचिव श्री प्रीतेश्वर प्रसाद, उप निदेशक खाद्य-सह-राजस्व प्रभारी श्री धीरेन्द्र झा, अपर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री श्रीप्रकाश, जिला खनन पदाधिकारी श्री कुमार गौरव, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी भोजपुर श्री राज कुमार, जिलाधिकारी बक्सर श्री अंशुल अग्रवाल, जिलाधिकारी कैमूर श्री सावन कुमार, प्रभारी जिलाधिकारी नालन्दा, प्रभारी जिलाधिकारी रोहतास, सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारीगण एवं अन्य भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button