साइकिल रैली को झंडा दिखाकर कमांडेंट पंकज डंगवाल ने किया रवाना
राष्ट्रीय एकता दिवस के पूर्व साइकिल रैली को झंडा दिखाकर कमांडेंट पंकज डंगवाल ने किया रवाना , स्लो साइकिल रेस मे लड़कियों का दिखा जलवा …
जी हां, भारत के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल के 145 वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य मे एकता दिवस को सफल बनाने हेतु तीन दिवसीय कार्यक्रम आज साइकिल रैली के साथ शुरू हुआ। जिसे एस.एस.बी 65 वीं वाहिनी के कमांडेंट पंकज डंगवाल ने वार्ड संख्या दो के वार्ड आयुक्त प्रतिनिधि श्री अजय मोहन गुप्ता नैतिक जागरण मंच वेलफेयर ट्रस्ट के सचिव निप्पू कुमार पाठक मेट्रो दिल्ली में इंजीनियर ऋषि कुमार यादव ,पंकज कुमार विनय कुमार चंदन यादव के अलावा दर्जनों ग्रामीणों के उपस्थिति में झंडी दिखाकर रवाना किए। रैली 5 किलोमीटर दूरी को कवर करते हुए एसएसबी 65 वाहिनी के नारायणपुर कैंपस में पहुंची । जहां पहले से मौजूद जवानो और लोगों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया ।सबसे शानदार बात यह रही की संदीक्षा अध्यक्षा श्रीमती उषा डंगवाल और डिप्टी कमांडेंट रामवीर सिंह यादव भी साइकिल रैली में शामिल हुए। तदोपरांत एस.एस. बी.प्रांगण में 3 चरणों में धीमी साइकिल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। पहले चरण में लड़कियों ने बाजी मारी ।अनोखी प्रथम ,निधि द्वितीय और पलक को तृतीय स्थान मिला। दूसरे चरण में लड़कों की संख्या ज्यादा होने पर दो पारियों में धीमी साइकिल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें मनीष कुमार को प्रथम स्थान प्रवीण चौहान को द्वितीय, संदीप पासवान को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। तीसरे और अंतिम चरण में एसएसबी के जवानों ने हिस्सा लिया लिया। जिसमें एसआई कॉन्स्टेबल राजू राजन बरनवाल को प्रथम हेड कांस्टेबल सोनेवाल को द्वितीय तथा डिप्टी कमांडेंट रामवीर सिंह यादव तृतीय स्थान प्राप्त किये।
अपने संबोधन में कमांडेंट श्री पंकज डंगवाल ने कहा कि एक सरदार बल्लभ भाई पटेल देश की एकता और अखंडता के लिए जाने जाते हैं। उनके 145वीं जयंती के अवसर पर हम सभी को जाति ,धर्म, पंथ, लिंग को भलाकर देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए लगातार प्रयास करना चाहिए । इसी के निमित्त आज इस रैली से इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जो 3 दिनों तक चलेगी। 31 अक्टूबर को उनके जयंती समारोह पर मार्च पास्ट आदि कार्यक्रमों के साथ कार्यक्रम को विराम दिया जाएगा ।कार्यक्रम के संयोजक बनाए गए नैतिक जागरण मंच वेलफेयर ट्रस्ट के सचिव निप्पू कुमार पाठक ने कहा कि कल बाइक रैली है । इस रैली में भारतीय परिधान में स्वतंत्रता सेनानी परिवार के लोग शामिल होंगे ।वही सेना से सेवानिवृत्त रिटायर्ड लोगों के अलावे सम्मानित स्थानीय पत्रकार, बगहा की प्रबुद्ध जनता भी जुलूस में शामिल होंगे ।सब कुछ ठीक रहा तो सरदार बल्लभ भाई पटेल के 145 वीं जयंती पर 145 दीये जाएंगे । कमांडेंट श्री पंकज डंगवाल ने 145 दीपों को जलाने के लिए निर्देशित किया। वहीं डिप्टी कमांडेंट ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के तैलचित्र पर पुष्पमाला अर्पित करने के साथ कार्यक्रम की शुरुआत करने की बात कहे। स्लो साइकिल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजित छात्रों व जवानों को कमांडेंट श्री पंकज डंगवाल ने मेडल पहनाकर सम्मानित किए।