किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : आओ खेलें ईंट कोयला

किशनगंज में ईंट कोयला मुद्दा गरमाया

किशनगंज,26मई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह/फरीद अहमद, किशनगंज में चुनावी साल में ईंट कोयला का मुद्दा गरमाया हुआ है। पूर्व विधायक तौसीफ आलम द्वारा ईंट भट्टा और ईंट से संबंधित दर को लेकर सोशल मीडिया पर बयानबाजी की गई थी, जिसके बाद मामला तूल पकड़ गया।

26 मई को नटवापारा में ईंट भट्टा एसोसिएशन की बैठक हुई, जिसमें जिले भर के ईंट भट्टा संचालक पहुंचे। बैठक की अध्यक्षता सरवर आलम ने की। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक तौसीफ आलम द्वारा अपमानजनक बयान दिया गया है और ईंट भट्टा मालिकों को चोर डकैत बोला गया है।

सरवर आलम ने कहा कि अगर पूर्व विधायक इस पर सार्वजनिक माफी नहीं मांगते हैं तो न्यायालय का दरवाजा खटखटाकर मानहानि का मुकदमा किया जाएगा। बैठक में ईंट भट्टा को कोयला सप्लाई, मवेशियों की खरीद-बिक्री और टोल टैक्स जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हुई।

अब यह मामला चुनाव से पहले ही सोशल मीडिया पर सुर्खियाँ बटोर रहा है और एक तरह से जाँच का विषय भी बना हुआ है। देखना दिलचस्प होगा कि आगे इस मामले में क्या होता है और इसका चुनाव पर क्या प्रभाव पड़ता है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!