सीएमपीडीआई के सीएमडी मनोज कुमार ने हरी झंडी दिखाकर छह खाद्य वितरण वाहनों को रवाना किया।…
गुड्डी साव/रांची 23 अगस्त: सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री मनोज कुमार ने कम्पनी की सीएसआर परियोजना के तहत हजारीबाग, झारखंड के स्कूली बच्चों के पौष्टिक स्तर में बेहतरी लाने हेतु अक्षय पात्र फाउंडेशन-रांची को प्रदान किए गए पूरी तरह से इंसुलेटेड 6 (छह) खाद्य वितरण वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । मौके पर सीएमपीडीआई के निदेशक (तकनीकी/सीआरडी) श्री शंकर नागाचारी, निदेशक (तकनीकी/पीएंडडी) श्री अजय कुमार, निदेशक (तकनीकी/ईएस) श्री सतीश झा] निदेशक (तकनीकी/आरडीएंडटी) श्री अच्युत घटक, मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री सुमीत कुमार सिन्हा, महाप्रबंधक / विभागाध्यक्षगण, मुख्यालय-रांची की सीएसआर टीम और अक्षय पात्र फाउंडेशन-रांची के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
इसका प्रमुख उद्देश्य झारखंड के हजारीबाग जिले के सरकार स्कूलों में मध्याह्न भोजन के वितरण हेतु बेहतर परिवहन सुनिश्चित करना है। इस परियोजना से हजारीबाग और आसपास के क्षेत्रों के लगभग एक लाख स्कूल जाने वाले बच्चे लाभान्वित होंगे। ये वाहन मध्याह्न भोजन को स्कूलों को समय पर डिलीवरी करने में सुगमता प्रदान करेगी, जो अक्षय पात्र फाउंडेशन द्वारा सरकारी स्कूलों में बच्चों की पोषण स्थिति और उपस्थिति बढ़ाने में सहायक होगी।
इस परियोजना के लिए दिनांक 04.03.2024 को सीएमपीडीआई, रांची और अक्षय पात्र फाउंडेशन, रांची के साथ एक समझौता ज्ञापन सम्पन्न हुआ था। सीएमपीडीआई की ओर से महाप्रबंधक (मानव संसाधन/सीएसआर) श्री आर0के0 महापात्रा तथा अक्षय पात्र फाउंडेशन-रांची के क्षेत्रीय निदेशक श्री व्योमपद दास ने समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया।