
शशि रंजन सिंह/:बहेरी प्रखंड में स्वास्थ्य विभाग की छवि को धूमिल करने वाले एक मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। यहां बिना मान्यता प्राप्त डिग्री के एक व्यक्ति द्वारा डॉक्टर बनकर लोगों का इलाज करने का मामला सामने आया है। इस पर सिविल सर्जन ने कड़ा रुख अपनाते हुए बहेरी के चिकित्सा प्रभारी को तत्काल प्रभाव से फर्जी डॉक्टर और उसके साथ संलिप्त अन्य लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया है।
रविन्द्रनाथ सिंह चिंटू सिंह से स्वास्थ्य विभाग को मिली शिकायत के बाद जांच में पुष्टि हुई कि उक्त व्यक्ति न तो पंजीकृत चिकित्सक है और न ही उसके पास कोई मान्यता प्राप्त डिग्री है। इसके बावजूद वह लंबे समय से एक क्लिनिक संचालित कर रहा था और मरीजों का इलाज कर रहा था, जिससे आम जनता की सेहत के साथ खिलवाड़ हो रहा था।
सिविल सर्जन ने कहा कि इस तरह की गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्थानीय चिकित्सा पदाधिकारी को मामले की गंभीरता को देखते हुए कड़ी कानूनी कार्रवाई करने को कहा है। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि भविष्य में ऐसे मामलों को रोकने के लिए सतर्कता बढ़ाई जाए और सभी निजी क्लिनिकों की जांच की जाए।