किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

टेढ़ागाछ में चिराग पासवान की सभा — राजद-कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा मुसलमानों को सिर्फ वोट बैंक समझती हैं दोनों पार्टियां

किशनगंज,05नवंबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान ने बुधवार को बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र के टेढ़ागाछ में पार्टी प्रत्याशी मो. कलीमुद्दीन के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राजद और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि “इन दलों के लिए मुसलमान सिर्फ एक वोट बैंक हैं। चुनाव आते ही ये लोग वोट मांगने पहुंचते हैं, लेकिन जीत के बाद भूल जाते हैं।”चिराग पासवान ने कहा कि उनके पिता स्वर्गीय राम विलास पासवान ने मुसलमान भाइयों के हित के लिए अपनी पूरी पार्टी तक कुर्बान कर दी थी। उन्होंने दावा किया कि वे NDA गठबंधन में मजबूती से खड़े हैं और किसी मुसलमान के साथ अन्याय नहीं होने देंगे।

राजद पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि “MY समीकरण बिहारियों को बांटने की साजिश है। जिस दिन 14 करोड़ बिहारी एकजुट हो जाएंगे, उस दिन कोई हमारी बराबरी नहीं कर सकेगा।” लालू यादव और तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि “राजद के लिए यादव सिर्फ वोट बैंक हैं, मुख्यमंत्री ये खुद बनते हैं और सांसद बहन को बनाते हैं।”

उन्होंने कहा कि जनता को डर के माहौल से बाहर निकलना होगा। “सीएम नीतीश कुमार की धर्मनिरपेक्षता पर सवाल नहीं उठाया जा सकता। 14 नवंबर को NDA की पूर्ण बहुमत से सरकार बनने जा रही है।”चिराग ने कहा कि बहादुरगंज विधानसभा से पहली बार मुस्लिम प्रत्याशी के रूप में मो. कलीमुद्दीन को मैदान में उतारा गया है। उन्होंने मुस्लिम मतदाताओं से अपील की कि “11 नवंबर को मतदान के दिन हमारे प्रत्याशी को वोट देकर विजयी बनाएं, ताकि आपका विधायक हिंदू-मुस्लिम सभी का प्रतिनिधित्व कर सके।”

अंत में उन्होंने कहा, “मैंने मुस्लिम चेहरे को प्रत्याशी बनाया है — अब यह मुस्लिम समाज को तय करना है कि मेरा यह निर्णय सही था या नहीं।”

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!