राज्य

पति के आत्महत्या मामलें में पत्नी,उसके दो भाई ,ग्रामीण डाक्टर समेत पाँच लोगों पर केस दर्ज।…

गुड्डू कुमार सिंहआरा।तरारी प्रखण्ड के शंकरडीह पंचायत के इटिम्हा गॉव में इटिम्हा गॉव निवासी कन्हैया गिरी की पुत्री निलम गिरी के पति द्वारा आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने मृतक मिथुन गिरी के पिता कमलेश गिरी उर्फ भिखारी गिरी की शिकायत पर मृतक मिथुन गिरी की पत्नी निलम गिरी सहित पाँच लोगों पर हत्या करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि सोमवार की रात तरारी प्रखण्ड के शंकरडीह पंचायत के इटिम्हा गॉवं में खाना बनाने को लेकर पति ,पत्नी के बीच उपजे बिवाद में मारपीट के बाद पति मिथुन गिरी द्वारा घर के एक कमरे में फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली थी।

मंगलवार को मृतक मिथुन गिरी का पोस्टमार्टम कर गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले में मृतक मिथुन गिरी के पिता कमलेश गिरी उर्फ भिखारी की शिकायत पर पत्नी निलम गिरी साला दिपक गिरी ,सूरज गिरी व ग्रामीण डाक्टर बब्लू राम समेत पॉच के खिलाफ हत्या करने का मामला दर्ज कराई गई है। इस मामले में तरारी थाना की पुलिस अपने स्तर जाँच कर रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!