छठ महापर्व की शुरुआत हो चुकी है. इसे लेकर खूब तैयारियां की जा रही है. चारों और उत्साह का माहौल है

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-जेल में बंद कुल 23 कैदी इस बार छठ पूजा कर रहे हैं. इनमें 14 महिलाएं और पुरुष बंदी शामिल हैं.
छठ को लेकर पटना के बेऊर जेल में तैयारी शुरू हो गयी है. छठ करने वाले बंदियों के लिए जेल प्रशासन ने पूरी व्यवस्था कर ली है. महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग तालाब बनाये गये हैं. जेल प्रशासन ने पूजन सामग्री के साथ नहाय-खाय, खरना आदि की व्यवस्था की है. जेल अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि इस बार 23 बंदी छठ पूजा करेंगे. इसमें 14 महिलाएं व नौ पुरुष बंदी शामिल हैं.
महिला बंदियों में अंजली देवी, सुलेखा, ममता देवी, पंचाली, आभा, रिम्पी कुमारी, सीमा, सुखिया बिंद, राधा देवी, गीता देवी, इंदु, ज्योति, पिंकी, शिला व सुनीता देवी शामिल हैं. पुरुष बंदियों में गिरीश शंकर बिंद, संजय राय, राज कुमार राय, अखिलेश साह, मुसाफिर यादव, गजेंद्र भारती, सुबोध कुमार राय, पांचु राय व विमल साव भी छठ पूजा करेंगे.