किशनगंज : द स्कूल ऑफ चेस में शतरंज प्रतियोगिता आयोजीत।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में इंडोर स्टेडियम डुमरिया में संचालित की जा रही शतरंज प्रशिक्षण केंद्र “द स्कूल ऑफ चेस “में उसके प्रशिक्षुओं के बीच रविवार को एक नि:शुल्क शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमें 2 दर्जन से अधिक बालक-बालिकाओं ने भाग लिया। रविवार की देर शाम इस प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों के नाम घोषित किए गए जिनमें आयुष कुमार प्रथम, तो सूरोनॉय दास एवं ऋत्विक मजूमदार क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थानों पर रहे। इसके अगले स्थानों पर क्रमशः मानव तामांग, धान्वी कर्मकार, आदित्य कुमार, अथर्व राज, ऋषभ कुमार, अभिरूप दास, श्रीजय पाल, कल्याणी कुमारी, तृष्टि अग्रवाल, आयुष आनंद, अनुराग कुमार, ओंकार यादव, सोहम कुमार, सुरोदीप मुखर्जी, विवान दे, युवराज साह, उत्कर्ष चौधरी, हार्दिक प्रकाश एवं अन्य ने जगह बनाई। उपरोक्त जानकारी संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता ने दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि संघ के वरीय संयुक्त सचिव तथा अंतरराष्ट्रीय शतरंज प्रशिक्षक फीडे इंस्ट्रक्टर कमल कर्मकार के मार्गदर्शन में यहां के छोटे-छोटे बच्चे भी इन प्रशिक्षण केंद्रों से लाभान्वित होकर इस खेल में अत्यंत निपुणता प्राप्त कर चुके हैं और आए दिन वे राज्य एवं अन्य महत्वपूर्ण स्तरों पर लगातार सफलता का परचम लहरा रहे हैं, जो बहुत ही गर्व का विषय है। विजेता खिलाड़ियों को महासचिव श्री दत्ता के साथ-साथ संघ के उपाध्यक्ष सुरेश तामांग, राजेश कुमार दास, वरीय संयुक्त सचिव श्री कर्मकार, संयुक्त सचिव सुधांशु सरकार, अभिभावक अरुण कुमार, मनीष अग्रवाल एवं दीपक अग्रवाल ने भी संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया। इन्हें इनकी उपलब्धियों पर अन्य लोगों के साथ-साथ शतरंज संघ परिवार के श्रीमती कमोलिका चक्रबर्ती सारस्वत, श्रीमती रचना सुदर्शन, श्रीमती पद्मा भारतीय, डॉ ज्योति प्रभा, डॉ (प्रोफेसर) लिपि मोदी एवं श्रीमती सुनीता अग्रवाल ने भी बधाई दी है।