वारिसलीगंज में धूमधाम से मनाया गया चतुर्दशी गणेश पूजा।…

राजीव कुमार वारिसलीगंज(नवादा):_वारिसलीगंज प्रखंड मुख्यालय सहित नगर परिषद क्षेत्र उत्तर बाजार स्थित बड़ी मस्जिद के पास मंगलवार को धूमधाम से गणेश पूजा मनाया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं के बीच प्रसादी का वितरण किया गया जिससे लोगों में खुशी छा गई। बताया गया है कि प्रत्येक साल उत्तर बाजार बड़ी मस्जिद के पास गणेश मंदिर में गणेश जी की प्रतिमा को विराजमान किया जाता है, लोग यहां दूर दराज से अपनी मन्नतें को पूरा करने के लिए पूजा पाठ करते हैं। बताया जाता है कि बाजार स्थित मेंन रोड ठाकुरबारी में , स्टेशन रोड गणेश धर्मशाला,प्रत्येक साल गणेश जी की प्रतिमा को बैठाया जाता है। मन्नते पूरा होने के बाद लोग अपने-अपने इच्छा अनुसार पूजा पाठ करने में योगदान करते हैं। जिसके कारण गणेश मंदिर में प्रतिमा जी का विराजमान किया जाता है बड़े ही धूमधाम से पूजा पाठ की जाती है प्रतिमा को मंदिर में 8 दिनों तक विराजमान रखा जाता है इसके बाद विधिवत रूप से 8 दिनों तक पूजा अर्चना करने के बाद पूरे बाजार में घुमाया जाता है और मटकोरबा स्थित तालाब में विसर्जन किया जाता है।