नवेंदु मिश्र
चैनपुर – चैनपुर अंचल कार्यालय में हो रहे धांधली जाति प्रमाण पत्र,आवासीय प्रमाण पत्र, जमीन की दाखिल खारिज मैं अनियमितता व ग्रामीणों की परेशानियों को लेकर सभी भाजपा कार्यकर्ता ने चैनपुर अंचल कार्यालय का घेराव किया.भारतीय जनता पार्टी चैनपुर मंडल अध्यक्ष शशि भूषण पांडे के नेतृत्व में युवा मोर्चा के अध्यक्ष के सहयोग से चैनपुर अंचल कार्यालय में हो रहे घनघोर अनियमितता, धांधली व भ्रष्टाचार के खिलाफ मंडल से लेकर के जिले के नेताओं ने जनता की आवाज को बुलंद किया. वह घनघोर अनियमितता के विरुद्ध धरना प्रदर्शन भी किया.
जिला अध्यक्ष अमित तिवारी ने कहा कि इस अंचल कार्यालय में एक भी काम बिना पैसे के अर्थात बिना घूस के नहीं होता है चाहे वह आवासीय प्रमाण पत्र बनाना हो जाति प्रमाण पत्र बनाना हो या जमीन का दाखिल खारिज करना हो गौर करने वाली बात है कि कागज किसी और का नाम किसी और का ऑनलाइन किसी और के नाम से हो जाता है जमीन. यह अंचल कार्यालय की निरंकुश्ता को दर्शाता है जो भ्रष्टाचार में इतना आकंठ डूबा हुआ है जिसकी कोई पराकाष्ठा ही नहीं है भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष शशि भूषण पांडे के नेतृत्व में हम सभी ने आज इस भ्रष्टाचार के कारनामों को उजागर करने के लिए व भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए आंदोलन किया है. जिला अध्यक्ष होने के नाते यह हमारी नैतिक जिम्मेवारी है कि हम इसे आगे बढ़ाएं. अपनी गतिविधियों को अंचल कार्यालय सुधार ले नहीं तो इससे भी शांतिपूर्ण व बड़ा आंदोलन होगा. वहीं मंडल अध्यक्ष शशि भूषण पांडे ने कहा कि हर एक काम के लिए पैसा मांगे जाने से आम जनों में काफी नाराजगी है और लोगों को इस घनघोर भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाने के लिए भ्रष्टाचार्यों पर कार्रवाई की जाए. वहीं युवा मोर्चा अध्यक्ष ने कहा कि हम युवाओं का दायित्व बनता है कि उनके जाति प्रमाण पत्र आवासीय प्रमाण पत्र या किसी भी तरह के प्रमाण पत्र में जिसमें बिना पैसों के काम नहीं हो रहा है उसका पुरजोर व निर्भीक पूर्वक विरोध करें.