District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : चाय की खेती वाले स्थानों में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाया जाएगा: कृषि मंत्री

किशनगंज, 18 मई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, चाय खेती को और विकसित करने के लिए वृहद पैमाने पर होने वाले चाय की खेती वाले स्थानों में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाया जाएगा। बिहार के किशनगंज व पूर्णिया में व दरभंगा में बड़े पैमाने पर होने वाली मखाना की खेती को लेकर दरभंगा में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाया जाएगा। यह बातें गुरुवार को सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान बिहार सरकार के कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने कही। कृषि मंत्री कुमार ने कहा कि जिन इलाकों में चाय की खेती ज्यादा होती है वहां के किसान लाभांवित हो। इसके लिए यह व्यवस्था की जा रही है। इसके तहत बड़े पैमाने पर पौधे का उत्पादन किया जाएगा और इसे किसानों के बीच वितरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार के किशनगंज व पूर्णिया में बड़े पैमाने पर चाय की खेती होती है। लेकिन दूसरे राज्य के लोगों को ठीक तरह से जानकारी नहीं है। इसके लिए प्रचार प्रसार अभियान चलाते हुए एनएच के पास व पेट्रोल पम्प में चाय उत्पादन को लेकर होडिंग व पोस्टर लगाए जाएंगे। कृषि मंत्री ने कहा कि जिस क्षेत्र में मक्के की खेती ज्यादा होती है वहां के किसानों को पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर मक्के की सीड वितरित की जाएगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने खाद की कमी के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेवार बताते हुए कहा कि मांग की जाती है सितंबर में तो मिलता है दिसम्बर में। कृषि मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार के मंत्री धर्म की राजनीति करते है। वही कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने सर्किट हाउस में किसान सलाहकारों को नियोजन पत्र वितरित किया। इस अवसर पर डीएम श्रीकांत शास्त्री, जिला कृषि पदाधिकारी कृष्णानंद चक्रवर्ती, राजद जिलाध्यक्ष कमरुल हुदा मौजूद थे। कुल 35 किसान सलाहकारों का चयन किया गया है। जिसमे 15 किसान सलाहकार ही मौजूद थे। अन्य को डाक व अन्य माध्यमों से नियोजन पत्र भेजा जाएगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!