योजनाराज्य

पंचायत सचिव पद नियुक्ति हेतु अनुशंसित अभ्यर्थियों के शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की जांच 19 व 20 मई को

पंचायती राज विभाग, झारखंड सरकार के निर्देशानुसार पंचायत सचिव के लिए नियुक्ति से संबधित अनुशंसित अभ्यर्थियों की मेघा सूची के अनुसार शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र एवं अन्य कागजातो की जांच की तिथि निर्धारित कर दी गई है। अभ्यर्थियों का शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्रों की जांच 19 एवं 20 मई 2023 को 10:00 बजे पूर्वाहन से 04:00 बजे अपराह्न तक पलामू जिले के समाहरणालय स्थित ब्लॉक सी में की जाएगी। आयोग द्वारा पलामू जिले हेतु सभी अनुशंसित अभ्यर्थी निर्धारित तिथि को ससमय उपस्थित होकर पंचायत सचिव से संबंधित प्रवेश पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र/ स्थानीय प्रमाण पत्र एवं समर्पित अन्य कागजातों (मूल रूप में) के साथ जांच में भाग लेना सुनिश्चित करेंगे। बता दें कि पंचायती राज विभाग झारखंड सरकार द्वारा पलामू जिले के पंचायत सचिव के लिए नियुक्ति से संबंधित अनुसंशित अभ्यर्थियों की सूची एवं फोल्डर प्राप्त हो चुका है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के पत्र के कंडिका 3 के आलोक में अनुशंसित अभ्यर्थियों की मेघा सूची के अनुसार शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र एवं अन्य कागजात की जांच 22 मई 2023 तक कर लेने का निदेश है।

Related Articles

Back to top button