अपराधकिशनगंजगिरफ्तारीतस्करों के खिलाफ कार्रवाईपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : कोचाधामन में मवेशी तस्करी का खुलासा, 6 गाय बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

किशनगंज,24जनवरी(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, किशनगंज पुलिस ने मवेशी तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कोचाधामन थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पिकअप वाहन से 6 गाय बरामद की हैं तथा एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के अनुश्रवण में यह कार्रवाई शनिवार को की गई। गौर करे कि कोचाधामन थाना को गुप्त सूचना मिली थी कि मस्तान चौक के रास्ते मवेशियों की तस्करी की जा रही है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु कोचाधामन थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह के नेतृत्व में मस्तान चौक पर सघन वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया गया।

इसी दौरान रहमतपाड़ा चौक की ओर से आ रही एक पिकअप वाहन (रजिस्ट्रेशन संख्या BR11GE9540) को रोककर जांच की गई। वाहन में 6 गाय लदी हुई थीं। पूछताछ के दौरान चालक द्वारा मवेशियों से संबंधित कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किए गए। इसके बाद वाहन को थाना लाकर विधिवत जांच की गई, जहां पाया गया कि मवेशियों को क्रूरतापूर्वक बांधकर रखा गया था।

इस मामले में कोचाधामन थाना कांड संख्या 41/26, दिनांक 24.01.2026 के तहत धारा 317(5) बीएनएस एवं पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11(1)(क), 11(1)(घ), 11(1)(ड), 11(1)(ट) के अंतर्गत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।गिरफ्तार अभियुक्त समीम कुरैशी पिता–रफीक कुरैशी निवासी–बेलवा हाट, थाना व जिला किशनगंज से पूछताछ की जा रही है।छापामारी दल में कोचाधामन थानाध्यक्ष पु०नि० रंजय कुमार सिंह, धनपुरा पिकेट प्रभारी पु०अ०नि० प्रदीप कुमार, बीएमपी सिपाही विवेक कुमार मंडल, पवन कुमार सहित पुलिस बल शामिल थे।

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने आम जनता से अपील की है कि मवेशी तस्करी या किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!