किशनगंज : निजी अस्पताल में नवजात की मौत मामले में चिकित्सक के विरुद्ध मामला करवाया गया दर्ज
जन्म के उपरांत डाक्टर ने कहा कि नवजात बच्चा को सांस लेने में दिक्कत आ रही है इसलिए बच्चे को एनआईसीयू में भर्ती करना होगा। टेस्ट में सब कुछ नॉर्मल बताया गया। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार बच्चे को दूसरे जगह बेहतर इलाज करवाने ले जाना चाहते थे लेकिन डाक्टर द्वारा उन्ही के नर्सिंग होम में बेहतर इलाज के लिए भरोसा दिलाया जाता रहा। लेकिन दो दिनों बाद बच्चे की मौत हो गई। यहां गौर करे की बुधवार को उक्त अस्पताल में एक नवजात की मौत हो गई थी
किशनगंज, 09 नवंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, फरिंगोला के पास निजी अस्पताल में एक नवजात की मौत मामले में निजी अस्पताल के चिकित्सक के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया गया है। मामला चिकित्सक डा. निरंजन शरण के विरुद्ध दर्ज करवाया गया है। मामला मरीज के परिजन सिटी तेघरिया निवासी खलीलुर्रहमान के बयान पर दर्ज करवाया गया है। मामला दर्ज किए जाने के बाद पुलिस कांड के अनुसंधान में जुट गई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार मरीज नाविस्ता रहमत को फरिंगोला स्थित निजी अस्पताल में एडमिट करवाया गया था। एक स्वस्थ नवजात बच्चे का जन्म हुआ। जन्म के उपरांत डाक्टर ने कहा कि नवजात बच्चा को सांस लेने में दिक्कत आ रही है इसलिए बच्चे को एनआईसीयू में भर्ती करना होगा। टेस्ट में सब कुछ नॉर्मल बताया गया। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार बच्चे को दूसरे जगह बेहतर इलाज करवाने ले जाना चाहते थे लेकिन डाक्टर द्वारा उन्ही के नर्सिंग होम में बेहतर इलाज के लिए भरोसा दिलाया जाता रहा। लेकिन दो दिनों बाद बच्चे की मौत हो गई। यहां गौर करे की बुधवार को उक्त अस्पताल में एक नवजात की मौत हो गई थी। बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने निजी अस्पताल के चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा भी किया था।