अजब-गजबझारखण्डयोजनारणनीतिराजनीतिराज्यविचार

लापरवाह कांग्रेस पदाधिकारीयों को पद मुक्त किया जाएगा – जिला अध्यक्ष

नवेंदु मिश्र

मेदिनीनगर -जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक मेदिनीनगर कांग्रेस भवन में पलामू जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक का संचालन कोषाध्यक्ष अजय साहू ने किया बैठक में पार्टी के सांगठनिक स्थिति पर चर्चा की गई। इसमें मुख्य रुप से संगठन का विस्तार करने से लेकर अनुशासन पर चर्चा की गई। जिला अध्यक्ष बिट्टू पाठक ने कहा कि सर्वप्रथम जिला के सभी सम्मानित प्रखंड अध्यक्ष को बधाई और धन्यवाद देते हैं कि अपने प्रखंडों में जय बापू जय भीम जय संविधान अभियान सफलतापूर्वक संपन्न किया आगे जिला अध्यक्ष बिट्टू पाठक ने कहा कि संगठन का विस्तार ग्रास रुट पर करने की जरुरत हैं। इसमें जिला स्तर से लेकर बूथ लेबल तक के कार्यकर्ता को अहम भूमिका निभाने की जरुरत है। पार्टी के जिला स्तरीय पदाधिकारी से लेकर कार्यकर्ता में अनुशासन का होना निहायत जरुरी है।कई जिला स्तरीय पदाधिकारी अपने कार्यों के प्रति जवाबदेही ले उनके पार्टी के कार्यक्रमों में भागीदारी की समीक्षा की जाएगी। उसके बाद ऐसे पदाधिकारियों को चिह्नित कर पदमुक्त किया जाएगा। इसके साथ ही सभी प्रखंड अध्यक्षों के कार्यों की समीक्षा की जाएगी। कहा कि सभी प्रखंड अध्यक्ष सप्ताह में एक दिन मंगलवार को संबंधित प्रखंड सह अंचल कार्यालय में कैंप कर आमजनों की समस्याओं की समाधान कराने का कार्य करेंगे। कांग्रेस समर्थित राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरुरतमंदों को दिलाने का कार्य करें। इसके साथ ही प्रखंड सह अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के प्रति आवाज बुलंद करें। अगर बीडीओ व सीओ उनकी बाताें को नहीं सुनते हैं तो प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन करने का कार्य करें ताकि आम जनमानस में पार्टी की छवि जनहित के लिए संघर्ष करने वाले दल के रुप में बन सकें।
एवं नगर निकाय चुनाव को लेकर विचार विमर्श की गई ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button