अपराधझारखण्डरांची

कोकर में ब्राउन शुगर का नेटवर्क ध्वस्त, मां-बाप-बेटा सहित सात गिरफ्तार…

रांची//राजधानी रांची में एसएसपी राकेश रंजन के निर्देश पर मादक पदार्थ के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सदर पुलिस ने नशे का कारोबार करने वालों को तगड़ा झटका देते हुए कोकर में इनके नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया है। पुलिस ने नशे के करोबार में शामिल सात लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में गिरोह का सरगना बेटा, उसके मां-बाप से लेकर किरायेदार और दोस्त तक शामिल हैं। गिरफ्तार तस्करों में सरगना अंबर कुमार राम उर्फ टमन उर्फ तपन, उसका बाप बाबला राम, मां मुन्नी देवी, किरायेदार दिव्या कुमारी, दोस्त पियुष कुमार, समीर तिर्की और अमन कुमार शामिल हैं। इन लोगों के पास से करीब 85.71 ग्राम ब्राउन शुगर, एक इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन, सात स्मार्ट मोबाइल फोन, ₹7300 कैश और KTM बाइक जब्त की गयी है। जब्त की गयी ब्राउन शुगर की कीमत बाजार में करीब 15 लाख रुपये आंकी गयी है।

सिटी एसपी ने प्रेस वार्ता में किया मामले का खुलासा…

इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए सिटी एसपी पारस राणा ने प्रेस वार्ता में मीडिया को बताया कि रांची के सीनियर एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर पूरे शहर में नशे के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। इसी बीच सदर थाना प्रभारी कुलदीप कुमार को गुप्त सूचना मिली कि कोकर के तिरिल इलाके में ब्राउन शुगर का धंधा बेखौफ बेरोक-टोक और धड़ल्ले से हो रहा है।

एसएसपी के निर्देश पर बनी टीम…

सूचना मिलने पर एसएसपी राकेश रंजन के निर्देश और सिटी एसपी पारस राणा की देखरेख में सदर डीएसपी संजीव बेसरा और सदर थाना प्रभारी कुलदीप के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। टीम को सदर थानेदार इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार लीड कर रहे थे। पुलिस ने कोकर के तिरिल शांति नगर स्थित अंबर राम के घर रेड मारी और अंबर, बाबला, मुन्नी देवी और दिव्या कुमारी को धर दबोचा। उनकी निशानदेही पर पुलिस की टीम ने पियुष कुमार, समीर तिर्की और अमन कुमार को गिरफ्तार किया। सभी के पास के कुल 85.71 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त किया गया। सिटी एसपी ने बताया कि ये लोग बिहार के आरा से ब्राउन शुगर लाकर रांची में खपाते थे। सदर थाना क्षेत्र के कुछ इलाके इनका हॉटस्पॉट थे।

पूर्व में जेल जा चुका है अंबर…

24 वर्षीय अबर कुमार के विरूद्ध रॉची जिला अंतर्गत सदर थाना में पूर्व का 13 एवं अन्य थानों में 03 कुल-16 कांड दर्ज है। वह कई दफा जेल भी जा चुका है। जब वह नाबालिग था, तब उसने रिमांड होम में एक बड़े मामले को अंजाम दिया था। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर रिमांड होम में एक लड़के को बुरी तरह से पीटा था, जिसका वीडियो भी खूब वायरल हुआ था।

(सिटी एसपी पारस राणा ने प्रेस वार्ता कर किया पूरे मामले का खुलासा) देखे वीडियो….

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!