अपराधझारखंडपश्चिम बंगालबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पं. बंगाल अपर पुलिस महानिर्देशक विधि-व्यवस्था एवं पुलिस महानिरीक्षक पूर्णियाँ की अध्यक्षता में बॉर्डर मिटिंग आयोजित

अपराध नियंत्रण, अपराधियों की गिरफ्तारी पं. बंगाल में पंचायत चुनाव मद्यनिषेद्य इत्यादि पर चर्चा हुई

किशनगंज, 05 जुलाई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, अपर पुलिस महानिर्देशक विधि-व्यवस्था, पं० बंगाल एवं पुलिस महानिरीक्षक पूर्णियाँ क्षेत्र पूर्णियां, बिहार की अध्यक्षता में बिहार एवं पश्चिम बंगाल की बॉर्डर मिटिंग पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर पुलिस जिला में सम्पन्न हुई। उक्त अवसर पर अपराध नियंत्रण, अपराधियों की गिरफ्तारी पं. बंगाल में पंचायत चुनाव मद्यनिषेद्य इत्यादि पर चर्चा हुई। बैठक में जिलों के बीच आपसी समन्वय व सहयोग को और सुदृढ करने जैसे कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर सहमति हुई। कटिहार जिले का लगभग 90 किलोमीटर की सीमा पश्चिम बंगाल के तीन जिलों उत्तरी दिनांजपुर, इस्लामपुर एवं मालदा से लगता है जिसमें कटिहार जिला के कुल आठ थाना एवं ओपी शामिल है। इसमें करीब एक दर्जन बॉडर चेकपोस्ट शामिल है। इस संबंध में कटिहार पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर थाना एवं ओपी स्तर पर मिटिंग, के दौरान अपराधियों की सूची का आदान प्रदान करने, प्रत्येक दो सप्ताह पर थाना एवं ओपी स्तर पर मीटिंग एक महीने पर अनुमंडल स्तर पर मिटिंग तथा दो महीने पर पुलिस अधीक्षक के स्तर पर मिटिंग करने के अलावा मीटिंग में बिहार तथा बंगाल सीमा की नाका पर चेंकिग को सुदृढ़ करना, अपराध नियंत्रण, मद्यनिषेद्य से संबंधित दिशा-निर्देश पुलिस अधिकारी एवं कर्मियों को दिया गया। इस मिटिंग में अपर पुलिस महानिर्देशक विधि-व्यवस्था, पं. बंगाल एवं पुलिस महानिरीक्षक पूर्णियाँ क्षेत्र पूर्णियाँ एवं पुलिस अधीक्षक कटिहार के अलावे डीआईजी मालदा, डीआईजी उत्तरी दिनांजपुर डीआईजी दार्जिलिंग, पुलिस अधीक्षक पूर्णियाँ, किशनगंज, इस्लामपुर रायगंज, मालदा, दार्जिलिंग एवं अन्य पदाधिकारी शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button