प्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़
जमशेदपुर, बिष्टुपुर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर, बुद्धिजीवियों ने किया रक्तदान।

तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर : बिष्टुपुर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में क्षेत्र के बुद्धिजीवियों और स्कूल के अध्यापकों ने रक्तदान किया। रक्तदान का काम सुबह 8:30 बजे से शुरू हो गया था। स्कूल के अटल लैब में यह रक्तदान शिविर लगाया गया। डीएवी पब्लिक स्कूल की प्राचार्य प्रग्या सिंह ने बताया कि यह ब्लड डोनेशन कैंप महात्मा हंसराज की जयंती और स्कूल के इनसेप्शन डे के मौके पर आयोजित किया गया है। स्कूल के बच्चे भी अपने माता पिता और अभिभावकों को रक्तदान कराने लाए हैं।