प्रमुख खबरें
भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी संदीप कुमार ने 09 जून को वज्रपात से मृत हुए काटमकुली निवासी महतो (22 वर्षीय) और उरगुटू निवासी विनोद महतो (28 वर्षीय) के परिजनों से मुलाकात कर ढ़ांढस बंधाया और उन्हें सांत्वना दिए ।

कुमार अटल पाण्डेय/साथ ही सरकार से मिलने वाले मुआवजा 4 लाख रुपये को मृतकों के आश्रित परिवार को शीघ्र दिलाने के लिए जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी से बात कर प्रक्रिया को अतिशीघ्र पूरा करने के लिए की बात कहा। भाजपा नेता संदीप कुमार ने सरकार आलोचना करते हुए कहा कि ऐसी घटना सरकार की।
असंवेदनशीलता के कारण आए दिन हो रही है साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आपदा प्रबंधन के बारे सामाजिक जागरूकता की बहुत जरूरत है। मौके पर पंकज कुमार महतो, मोती राम महतो राम प्रसाद महतो,चंद्र शेखर कुमार, राज कुमार महतो, मनोज महतो समेत कई लोग मौजूद थे।