ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में कब्रिस्तान घेराबंदी की बैठक हिंदी भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी के साथ की गई

त्रिलोकी नाथ प्रसाद – आवश्यक निर्देश दिया गया। जिलांतर्गत कुल 789 कब्रिस्तान चिन्हित किया गया है जिसमें 421 को टेकअप किया गया है। इसमें 405 पूर्ण हो गया है तथा 16 विभिन्न कारणों यथा अतिक्रमण/ विवाद से अपूर्ण है। सभी अनुमंडल पदाधिकारी को सूची उपलब्ध कराया गया है तथा अंचलवार समीक्षा कर प्रगति लाने का निर्देश दिया गया है। सभी अनुमंडल पदाधिकारी को विवादित भूमि के बारे में भी प्रतिवेदित करने को कहा गया है। पोर्टल पर भी 765 की एंट्री कराई जा चुकी है। जिलाधिकारी ने उप विकास आयुक्त को सभी अनुमंडल पदाधिकारी से प्रभावी मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया है। कब्रिस्तान घेराबंदी का कार्य स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन वन एवं टू के द्वारा किया जा रहा है। बैठक में उप विकास आयुक्त श्री रिचि पांडे, अपर समाहर्ता राजस्व श्री राजीव श्रीवास्तव तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सभी अनुमंडल पदाधिकारी संबद्ध थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!