ब्रेकिंग न्यूज़

भाजपा नेता एवं राज्यसभा सांसद श्री विवेक ठाकुर ने आज दिल्ली में केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी से बिहार के विकास से जुड़े विभिन्न विषयों को लेकर शिष्टाचार मुलाकात किया।

 त्रिलोकी नाथ प्रसाद: – विवेक ठाकुर ने शिष्टाचार मुलाकात में औरंगाबाद के ओबरा स्थित काली हस्तकला केंद्र, नवादा के कादिरगंज स्थित सिल्क-तस्सर कपड़ा हस्तशिल्पकला केंद्र, पटना के पालीगंज स्थित सिरीरी में कॉटन कपड़ा हस्तशिल्प केंद्र और मधुबनी पेंटिंग के विकास के लिए अनुरोध किया।

विवेक ठाकुर के अनुरोध पर स्मृति इरानी ने राष्ट्रीय डिज़ाइन संस्थान के डी ० जी ० श्री शांतमु को निर्देश दिए की बिहार के भूले हुए इन हस्तशिल्प केंद्रों की आवश्यकताओं और कमियों को समझने के लिए एन ० आई ० डी ० अपनी टीमॉय और अध्ययन कर प्रारम्भिक रिपोर्ट तैयार करें। तुपुरांत विभिन्न टेक्सटाइल कॉउन्सिल से समन्वय स्थापित करने का भी निर्देश दिया। स्मृति ईरानी ने विवेक ठाकुर से कहा कि आप स्वयं भी इन केंद्रों का जायजा लेकर डी ० जी ० के साथ चर्चा करें ताकि इन सभी केंद्रों के डिज़ाइन का इको सिस्टम एन ० आई ० डी ० द्वारा तैयार किया जा सके। साथ ही मधुबनी पेंटिंग को किस प्रकार इन हस्तकला केंद्रों से निर्मित कपड़ों पर काम किया गया इस पर भी विस्तृत चर्चा हुई।

ज्ञात हो कि इन हस्तकला केंद्रों के विकास हेतु विवेक ठाकुर ने दो दिन पहले केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी से भी मुलाकात की थी।

विवेक ठाकुर ने केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी को ओबरा में बने कालीन और कादिरगंज (नवादा) व सिगोरी (पालीगंज, पटना) में बने वस्त्र भेंट कर अभिवादन किया।

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!