झारखंडताजा खबरप्रमुख खबरेंराज्य

BIT : सार्वजनिक क्षेत्र में मातृभाषा में बात करने से बचते हैं, जो गलत है…

हिंदी के विस्तार और उसकी जरूरत विषय पर बोलते हुए हिंदी में बात करने पर बल दिया


रांची : बीआईटी लालपुर राजभाषा विभाग और NSS के संयुक्त तत्वावधान में हिन्दी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता आकाशवाणी रांची के पूर्व उद्घोषक, पत्रकार व विश्लेषक सुनील सिंह बादल रहे। उन्होंने हिंदी के विस्तार और उसकी जरूरत विषय पर बोलते हुए हिंदी में बात करने पर बल दिया। कहा कि जीवन में उसकी जरूरत होती जा रही है। आज पूरे विश्व में हिंदी का बोलबाला बढ़ा है लेकिन हम सार्वजनिक क्षेत्र में अपनी भाषा जो मातृभाषा है उसमें बात करने से बचते हैं।


निदेशक डॉ वंदना भट्टाचार्य ने कहा कि मातृभाषा को समझने और बोलने से हम सर्वगुण संपन्न हो जाते हैं। इसलिए हमें अपनी मातृभाषा के प्रति सजगता के साथ जुड़े रहने की जरूरत है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ प्रदीप मुंडा ने राजभाषा विभाग के हिंदी के प्रति जागरूक करने की प्रेरणा और हिंदी को जन साधारण की भाषा बनाने की पहल के लिए कहा कि हमें इस प्रकार के कार्यक्रम करते रहना चाहिए। धन्यवाद ज्ञापन NSS के संयोजक डॉ अभय रंजन श्रीवास्तव ने किया।

इन्होंने प्रस्तुत किए कार्यक्रम :
डॉ अमृता प्रियम, डॉ प्रणव कुमार, डॉ अरुण सिंह, सोमित्रो चक्रवर्ती, डॉ सोमनाथ, डॉ महुआ, डॉ एनके सिंह ,मनोज कुमार डॉ शांतनु सिंह, निकिता, आयुषी, अनीश, आशीष, आस्था, आदित्य, नरेंद्र, दीपक, साक्षी, रुचिका, तनीषा, पंकज कुमार हर्ष कृष्णा, अबीर समृद्धि ने नाट्य और ग्रुप नृत्य, कविता पाठ सहित कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!