प्रमुख खबरें

बिहटा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का नाम “भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट” रखा जाए: उपेंद्र कुशवाहा

मुकेश कुमार।महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के पक्ष में राष्ट्रीय लोक मोर्चा की तरफ से राज्यसभा में बात रखते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बिहटा में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का नाम भारतरत्न “कर्पूरी ठाकुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट” रखने की मांग की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद भी दिया कि उन्होंने शोषितों, वंचितों और समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों की आवाज़ बुलन्द करने वाले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जन नायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दे कर जन भावनाओं की क़द्र की।
श्री कुशवाहा ने कहा कि NDA सरकार ने सब का साथ सबका विकास के नारे को कार्यान्वित कर देश के अति पिछड़ों और शोषितों में सकारात्मक संदेश देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर उन्हें भरोसा है कि वह इस सिलसिले में उचित क़दम उठायेगी। उक्त आशय की जानकारी प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता ईo हेमंत कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!