ब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

फिर एक बड़ी राजनीतिक क्रांति का सूत्रपात करने जा रहा बिहार: बशिष्ठ नारायण सिंह।…

23 जून को होने जा रही विपक्षी दलों की महाबैठक पर श्री बशिष्ठ नारायण सिंह का वक्तव्य

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-23 जून को पटना में होने जा रही विपक्षी दलों की महाबैठक के संबंध में राज्यसभा के वरिष्ठ सदस्य एवं बिहार जदयू के पूर्व अध्यक्ष श्री बशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि परिवर्तन की भूमि कहा जाने वाला बिहार न जाने कितनी राजनीतिक, वैचारिक और आध्यात्मिक उपलब्धियों का साक्षी रहा है और यह एक बार फिर एक बड़ी राजनीतिक क्रांति का सूत्रपात करने जा रहा है पटना में विपक्षी दलों की महाबैठक के जरिये।

श्री बशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि विपक्ष के बड़े और प्रभावशाली नेताओं का पटना में एक साथ उद्देश्यपूर्ण जुटान अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि और बिहार के लिए गौरव की बात है और इसका एकमात्र श्रेय श्री नीतीश कुमार को जाता है। यह श्री नीतीश कुमार की विश्वसनीयता और उनके समावेशी व्यक्तित्व का भी परिचायक है। इसके लिए उन्हें जितनी बधाई और साधुवाद दूँ, वह कम है।

श्री बशिष्ठ नारायण सिंह ने आगे कहा कि यह चुनावी सत्य है कि भारत की बहुसंख्यक लगभग 63 पर्सेंट आबादी मोदी सरकार के विरोध में है और यह आबादी किसी मजबूत विकल्प के लिए व्याकुल है। दूसरी बात श्री नरेंद्र मोदी के झूठे चुनावी वादे और आर्थिक, सामरिक और सांस्कृतिक मोर्चे पर सरकार की ऐतिहासिक विफलता से लोग त्रस्त हैं। ऊपर से देश में संविधान और संघीय मूल्यों की जिस तरह धज्जियां उड़ाई जा रही, उससे पूरा देश आंदोलित और क्षुब्ध है। देश की आम जनता को इस दुरवस्था से मुक्ति दिलाने और लोगों को एक मजबूत प्रगतिशील विकल्प देने का जो बीड़ा श्री नीतीश कुमार ने उठाया है वह इतिहास में लिखा जाएगा।

श्री सिंह ने यह भी कहा कि बीजेपी श्री नीतीश कुमार के व्यक्तित्व और उनके रणनीतिक कौशल से भली-भांति अवगत है और वह जानती है कि श्री नीतीश कुमार धुन के पक्के हैं। ऐसे में बीजेपी खेमे में बढ़ रही खलबली और बेचैनी को आसानी से समझा जा सकता है।

 

Related Articles

Back to top button