कटिहार जिले में कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय के संचालन की आड़ में 85 लाख की हेराफेरी का मामला सामने आया है।इसके संचालनकर्ता एनजीओ के संबंधित व्यक्ति गायब बताए जा रहे हैं।इस सर्वागीण महिला विकास स्वयं सेवी संस्था के खिलाफ पूर्व में भी प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया था,पर कार्रवाई नहीं हुई।अब राशि समायोजन का मामला फंसने पर विभाग हरकत में आया है।इन संचालकों को तत्काल राशि लौटाने का निर्देश दिया गया है।राशि जमा नहीं होने पर प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही गई है।जिले में 16 कस्तूरबा आवासीय विद्यालय संचालित हैं।विभाग द्वारा 2005 से अब तक दी गई राशि का समायोजन कर इसकी रिपोर्ट तलब की गई है।इसको लेकर चल रहे विद्यालयों की जांच में संचालन में बरती गई अनियमितता की बात सामने आई है।मालूम हो कि कई कस्तूरबा विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति से लेकर अन्य कामों में अक्सर पंजी के संधारण का ध्यान नहीं रखा जाता है।वही डीपीओ,प्राथमिक शिक्षा एवं सर्वशिक्षा अभियान श्रीराम कुमार का कहना है की कस्तूरबा विद्यालयों में वित्तीय अनियमितता को लेकर संचालकों पर कार्रवाई की जा रही है।राशि जमा नहीं करनेवाले संचालकों पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है।