आशा कार्यकर्ताओं ने सीएचसी के समक्ष किया प्रदर्शन।…

गुड्डू कुमार सिंह:-आरा/तरारी। समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तरारी में आशा कार्यकर्ताओं द्वारा अपनी नव सूत्री मांगो के आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया गया।प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही फैसलिरेटेटर बसंती देवी और आशा अंजली सिंह ने बताया कि आशा को सरकारी नौकरी की दर्जा देना, अठारह हजार रुपये प्रतिमाह मान देय देने,बकाया राशि की भुगतान करने ,साडी के अलावे अन्य परिधान मुहैया कराने,फैसलिटेटर को बीस दिन के बजाए तीस दिन कार्य दिवस सुनिश्चित करने समेत नव सूत्री मांगों की समार पत्र प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को सौंपा गया।इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगे मनाने के लिए जमकर नारेबाजी करते हुए तरारी बाजार में जूलूस भी निकाली गई।प्रदर्शन में बसंती देवी, मनोरमा देवी, कुसुम देवी, उषा देवी, दयामुन्नी देवी, कासीमा देवी, देवांती, रीना, हेमांंती, चिंता, फुलकुमारी ,मंजू ,राजकुमारी कुंंवर, प्रभावती कुंंवर, निर्मला ,उषा ,मनोरमा ,कांति, शिवकुमारी सहित सैकड़ो आशा कार्यकर्ता शामिल थी।