सड़क दुर्घटना मे घायल बृद्ध की ईलाज के लिए ले जाने के क्रम मौत।…
मनवता हुई शर्मशार ,सडंक दुर्घटना में पकडे गए बाहन को पुलिस ने छोडा
शव के साथ ग्रामीणों ने 06 घंटा सड़क जाम कर काटा बवाल
गुड्डू कुमार सिंह:-तरारी।तरारी प्रखण्ड इमादपुर थाना क्षेत्र के बरसी पंचायत के सहियारा मेंअहले सुबह सड़क हादसे में हुए घायल सहियारा निवासी वृद्ध शंकर साव का इलाज के लिए ले जाने के क्रम में रास्ते में ही मौत हो गई। यह मामला सुबह करीब 5:30 सुबह की बताई जा रही है ,मृत्क पुत्र विजय साव के अनुसार नित्यदिन की भांती सुबह टहलने के बाद लोग चाय के दुकान के पास चौबूतरे पर बैठे थे की बिहटा की ओर से तेज गति से आ रही बिना चलान की ओवर लोडेड ट्रक दुकान में जा घुसी ,वहाँ बैठे मेरे पिता ट्रक के निचे जा गिरे जिन्हे काफी चोटे आई ,जिन्हे आनन फानन में बेहतर ईलाज के लिए आरा ले जाया गया जहाँ उनकी मौत हो गई।हद तो तब हो गई ग्रामीणों द्वारा पकडे गए ट्रक व चालक को इमादपुर थाना की पुलिस ने पैसा लेकर वहां से भगा दिया गया।
जिसको लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक चालक को गिरफ्तार करने और मृतक के परिवार को सरकारी लाभ देने की मांग को लेकर गुरूवार को करीब 11 बजे SH 102 पर सहियारा बजार सड़क जाम कर दिया। पीरो – बिहटा मुख्य सड़क को सहियारा के समीप बीच सड़क पर मृतक का शव रखकर व बांस बल्ला से सड़क को अवरूद्ध कर दिया। लगभग 06 घंटे तक अवरूद्ध होने से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। जिससे लोगों को चिलचिलाती धूप व उमस भरी गर्मी में परेशानियों से जूझना पड़ा।
ग्रामीणों द्वारा ट्रक को थाना द्वारा छोड़े जाने को लेकर उपजे आक्रोश से ग्रामीणों ने थाना के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मौके पर डीएम और एसपी को बुलाने की मांग की जाने लगी। इस दौरान पूर्व जिला पार्षद उपेन्द्र कुमार व इमादपुर सिकरहटा के एएसआई के द्वारा समझाने बुझाने का काफी प्रयास किया गया लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नही थे ,ग्रामीणों का कहना था की थाना ट्रक व चालक को हाजीर करे ।काफी मान मनौवल के बाद 4:40 में उपेन्द्र सिह पूर्व जिला पार्षद के पहल पर मृत्क के आश्रितो को ट्रक स्वामी से एक लाख रूपये दिलाकर जजाम हटाया गया। मौके पर जीला पार्षद ने कहा कि मृतक के परिवार को चार लाख रुपये का अनुग्रह अनुदान राशि दिलाने के लिए यथासंभव प्रयास किया जाएगा। वही इमादपुर थानाघ्यक्ष ओमप्रकाश ने आज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर शव का अन्त्यपिरिक्षण हेतु शव को आरा भेजा गया। हालांकि इस घटना को लेकर इमादपुर थाने के पुलिस के प्रति काफी आक्रोश देखा गया