*बाबा साहेब के अपमान का बदला लेगा बिहार*

अविनास कुमार/बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार ने जारी एक वक्तव्य में बताया कि भाजपा और जेडीयू का गठबंधन जब भी बिहार की सत्ता में आता है तो युवाओं के भविष्य को प्रवेश परीक्षा और भर्ती परीक्षा घोटाला करके बेच दिया जाता है । बेरोजगार युवा बिहार से पलायन करने पर विवश किए जाते हैं । इस गठबंधन सरकार ने बिहार के चप्पे चप्पे को अपराधियों के हवाले कर दिया है । आज बिहार अवैध शराब माफिया की गिरफ्त में है । भ्रष्टाचार इस कदर बढ़ गया है कि बिहार कंगाली की कगार पर आ पहुँचा है ।
आज देश के गृह मंत्री अमित शाह जी बिहार के दौरे पर हैं तो बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शाह जी से पाँच सवाल करना चाहते हैं।
1. अमित शाह जी ,आपने राज्य सभा में 18 दिसंबर 2024 को भरे सदन में बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान क्यों किया था ?
2. बिहार के जाति सर्वे को संविधान की 9 वी अनुसूची में डालने की माँग को आपने ख़ारिज क्यों कर दिया ? देश और अल्पसंख्यक समाज की भावनाओं के ख़िलाफ़ वक़्फ़ संशोधन विधेयक क्यों लाया जा रहा है ?
3. भाजपा और नीतीश सरकार ने बिहार के चप्पे चप्पे को अपराधियों के हवाले कर गुंडा और माफिया राज क्यों स्थापित कर दिया ?
4. मोदी जी के 2015 के सवा लाख करोड़ के पैकेज में से सवा रूपया भी बिहार को क्यों नहीं मिला ?
5. बालू और शराब माफियाओं को भाजपा-नीतीश सरकार का सरक्षण क्यों ?
बिहार ने हमेशा देश और राजनीति की दिशा तय की है ।इस बार के विधान सभा चुनाव में भी बिहार भाजपा और उसके गठबंधन दलों को परास्त करेगा और बिहार की जीत सुनिश्चित करेगा।