किशनगंज : इमलीगोला स्तिथ पावर हाउस में लो क्वॉलिटी वाला ईंट से निर्माण हो रहा 87 लाख का चारदीवारी, इंजीनियर ने भी माना कि ईंट का क्वॉलिटी ठीक नहीं, इस्तेमाल पर लगाया रोक।

87 लाख की लागत से पावर हाउस के 650 मीटर चारदीवारी निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस निर्माण कार्य में एक भी नंबर वन क्वालिटी के ईंट का इस्तेमाल नहीं किया गया है।
किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, 21 अगस्त शहर के इमलीगोला स्थित विद्युत पावर हाउस के चारदीवारी निर्माण में अनियमितता बरते जाने का मामला सामने आया है। आपको बताते चले कि चारदीवारी निर्माण में नंबर वन गुणवक्ता वाला ईंट इस्तेमाल करने के बजाय गोरिया व मीठापाक ईंट का इस्तेमाल किए जाने को लेकर स्थानीय लोग में आक्रोश है। स्थानीय लोगो का आरोप है कि चारदीवारी निर्माण में इंजीनियर के मौजूदगी में निर्माण कार्य गुणवक्ता पूर्ण नहीं किया जा रहा है। स्थानीय लोगो से मिली जानकारी के अनुसार 87 लाख की लागत से पावर हाउस के 650 मीटर चारदीवारी निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस निर्माण कार्य में एक भी नंबर वन क्वालिटी के ईंट का इस्तेमाल नहीं किया गया है। लोगो का कहना है कि विद्युत विभाग के द्वारा इस चारदीवारी निर्माण में लूट-खसोट किया जा रहा है। वहीं इस संबंध में जूनियर इंजीनियर राहुल कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने ने भी माना कि ईंट का क्वॉलिटी ठीक नहीं है, जो बचे है इसका इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुछ लो क्वॉलिटी का ईंट गलती से आ गया होगा। उसके इस्तेमाल पर रोक लगा दिए है। उन्होंने कहा कि चारदीवारी निर्माण कार्य में किसी प्रकार का अनियमितता नहीं किया जा रहा है। जो भी ईंट लो क्वॉलिटी का नजर आता है उसे हटा दिया जाता है। उसका इस्तेमाल नहीं किया जाता है।
पर यहाँ गौर करने वाली बात यह है कि उक्त कार्य काफी दिनों से हो रहा है आज मामला प्रकाश में आने के बाद जूनियर इंजीनियर राहुल कुमार कह रहे है कि लो क्वालटी वाले ईट को हटा दिया जाएगा फिर भी जांच का विषय है। एक और गौर करने वाली बात यह है कि 3 वर्ष पूर्व बने पावर हाउस कार्यालय में दरार आने लगा है।