ताजा खबर

होटल पनाचे सगुना मोड मे बिहार संवेदना संघ की बैठक अयोजित…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/जिसमे संघ के अध्यक्ष मुन्ना सिंह उर्फ ​​सुयश कुमार ने सरकार के समक्ष अपने निम्लिखित मांग मैं और विचार प्रस्तुत किये।

1.अनुसुचित दर पर निविदा डालना.
2.निविदा हेतु कम(below)दर कि अधिक्तम् सीमा निर्धारित करना
3.खनिज रोयाल्टी का सरलीकरण
4.सभी श्रेडी के संवेदको को कार्य उपलब्ध करना
5. समयवृद्धि की स्वकृति6. निर्माण सामग्री की धुलाई
7.पंजीकरण औरसंवेदक संवेदक का बीमा
8.SOR समिति एवम् कार्य विभाग की नीति निर्धारण में संघ को शामिल किया जाना
साथ ही अध्यक्ष मुन्ना सिंह उर्फ ​​सुयश कुमार ने समाज के प्रबुद्ध वर्ग को संदेश देते हुए कहा की
प्रदेश के सभी राजनीतिक पार्टीयो आला अधिकारीयो एवम न्यायपालिकाओ से निवेदन पूर्वक ध्यान आकृष्ट करना चाहता हूँ की हम संवेदक वर्ग आपके ही परिवार का हिस्सा है।फर्क सिर्फ इतना है कि हम चंद लोग जीवन में जोकिम बैंक से रिन, दोस्तों से मदद या माता-पिता की जमा पुंजी से एक कंपनी का निर्माण कर रजिस्ट्रेशन करवाकर अनेक नीवीदाओ मे EMD के रूप में पैसा लगाकर किस्मत के भरोसे भाग लेते हैं
अगर कोई नीवीदा मे LI हूए तो पुनाः एकरारनामा हेतु अतिरिक्त रूपया जमा कर कार्य करने हेतु समाज के हर वर्ग के लिए रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराते हैं।जिसमे अकुशल से कुशल, अशिक्षित से शिक्षित लोग.सुई बनाने वाले से लेकर जहाज बनाने वाली फैक्ट्री से सामग्री खरीद कर समाज के हर वर्ग के के लिए रोजगार सृजन करवाते हैं आपको जानना चाहिए कि इस परियोजना से हमारा हिस्सा मात्र 10% होता है और समाज का 90%लोग समाज के हर गांव में लोगों को रोजगार देने के लिए खड़े रहते हैं.दूसरी तरफ आप हमारे जैसे वर्ग को नज़रअंदाज़ कर गलत नीतियों से समाप्त करते जा रहे हैं. फिर हमारा बिहार फर्स्ट कैसा होगा
विकसित और आत्मनिर्भर कैसे होगा?बार संवेदक वर्ग का साथ दीजिये जो इतना बड़ा निवेश वर्ग है जिसको प्रेरित/प्रोतसाहीत और सहयोग करने की आवश्यकता है.जो प्रदेश के हर गांव में उद्योग भी ला देगा था शुद्ध देश और विदेश से कितना भी निवेशक बुला लीजिये हमारा बिहार आत्मनिर्भर नहीं हो पायेगा।

कार्यक्रम की सुरुआत राष्ट्रगान और पूर्व उपाध्‍यक्ष चंद्र वंश गिरि उर्फ ​​टुन्नागिरि के मौन श्रद्धांजली देकर की गईl मौके पर ..1.जय प्रकाश जैन (Arihant construction)
2.प्रकाश साह वीरपुर सुपौल
3.शरद भगत(Sri raam enterprises)
4.वेद प्रकाश(czar construction)
5.नूतन construction
6.संजय construction
7.भोलानाथ प्रसाद
8.संजय ठाकुर मुजफ्फरपुर.
9.रत्नेश ठाकुर
10.सुरेश भगत
11.B.N Enterprises आदि निर्माण कंपनी के संवेदक मौजुद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button