राज्य

बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त, पारदर्शी एवं सहभागितापूर्ण वातावरण में बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 सम्पन्न कराने हेतु जिला प्रशासन, पटना प्रतिबद्ध है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सामान्य प्रेक्षकों, पुलिस प्रेक्षक एवं व्यय प्रेक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है। आयोग द्वारा बाढ़ विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु श्री रितुराज रघुवंशी, बख्तियारपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु श्री ओम प्रकाश, दीघा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु श्री विवेक कुमार पोरवाल, पटना साहिब विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु श्री सुरेन्द्र कुमार मीणा, मनेर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु श्री आलोक कुमार पाण्डेय, मसौढ़ी (अ0 जा0) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु श्री पटेल धवल कुमार कृति कुमार, बिक्रम विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु श्री अरविन्द पाल सिंह सन्धु, मोकामा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु श्री अजय कुमार शुक्ला, बांकीपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु शम्मी आबीदी, कुम्हरार विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु श्री सिभी चक्रवर्ती साधु, फतुहा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु सुश्री अदिला अब्दुल्ला, दानापुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु श्री जी. एस. प्रियदर्शी, फुलवारी (अ0 जा0) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु श्री ओम प्रकाश आर्य तथा पालीगंज विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु श्री अमित शर्मा को सामान्य प्रेक्षक के तौर पर नियुक्त किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा श्री प्रतीक मोहन्थी को पुलिस प्रेक्षक के तौर पर नियुक्त किया गया है। मसौढ़ी, पालीगंज एवं बिक्रम विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों हेतु श्री आनन्द भास्कर, बख्तियारपुर, पटना साहिब, फतुहा एवं फुलवारी (अ0 जा0) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों हेतु श्री पदम राम, दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार, दानापुर एवं मनेर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों हेतु श्री हरसद सदाशिव आराधी तथा मोकामा एवं बाढ़ विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों हेतु सुश्री समाथा मुल्लामुड़ी को व्यय प्रेक्षक के तौर पर आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त किया गया है।

पटना जिला में सभी 14 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान 6 नवम्बर को निर्धारित है। आज पटना समाहरणालय स्थित सभागार में आयोजित एक बैठक में सभी सामान्य प्रेक्षकों, पुलिस प्रेक्षक एवं व्यय प्रेक्षकों द्वारा सभी 14 निर्वाची पदाधिकारियों, जिला-स्तरीय 21 कोषांगों के वरीय नोडल पदाधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों, अनुमंडल पदाधिकारियों, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों एवं अन्य को मार्ग-दर्शन दिया गया तथा भारत निर्वाचन आयोग के निदेशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, पटना डॉ. त्यागराजन एस.एम. एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री कार्तिकेय के. शर्मा द्वारा प्रेक्षक महोदयों के संज्ञान में जिला प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों को लाया गया। अधिकारीद्वय ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निदेशों के अनुरूप मानकों का अनुपालन करते हुए सभी व्यवस्था की गयी है। जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा आदर्श आचार संहिता का अनुपालन, विधि-व्यवस्था संधारण, ईवीएम प्रोटोकॉल का अनुपालन, मतदान दल अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति, स्वीप, वाहन प्रबंधन, वोटर हेल्पलाईन का संचालन सहित सभी बिन्दुओं पर एक-एक कर विस्तार से तथ्यों को बताया गया। अधिकारीद्वय ने कहा कि आयोग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार एफएस, एसएसटी, वीएसटी, वीवीटी एवं अन्य टीम का गठन किया गया है। आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जा रहा है। 34 जिला बॉर्डर चेकपोस्ट तथा 8 अन्तर्जिला मल्टी एजेंसी चेकपोस्ट स्थापित किया गया है। कुल 78 फ्लाईंग स्क्वायड, 3 पालियों में 61 प्वाईंट्स पर 183 एसएसटी, 44 वीएसटी तथा 44 वीवीटी आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए तत्पर है। मतदान प्रतिशत में वृद्धि हेतु सघन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। रात्रि चौपाल, चुनावी पाठशाला, साईकिल रैली, नॉक-द-डोर, नो योर बूथ, कास्ट योर वोट, मार्च टू बूथ, सेल्फी विद बूथ, मतदान सभा, हस्ताक्षर अभियान, रंगोली, मेंहदी, वृक्षारोपण, मानव श्रृंखला, पदयात्रा सहित परंपरागत एवं आधुनिक माध्यमों से आम जनता को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। सभी स्टेकहोल्डर्स इसमें उत्साहपूर्वक योगदान दे रहे हैं। विद्यालय संगठनों, महाविद्यालयों, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, खिलाड़ी संघों, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एण्ड गाईड, एनवाईके, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स, उद्योग संघों सहित सभी हितधारक स्वीप अभियान में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों यथा नगर निकायों, जीविका, आईसीडीएस, कल्याण, शिक्षा, आईपीआरडी, कृषि, परिवहन, स्वास्थ्य, खेल इत्यादि द्वारा नियमित तौर पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। शत-प्रतिशत मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग की जाएगी। निर्वाचन में संलग्न सभी मतदान कर्मियों को विभिन्न चरणों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। नियंत्रण कक्ष सतत क्रियाशील है। टॉल-फ्री नम्बर 1950 पर निर्वाचन संबंधी हर सूचना उपलब्ध करायी जा रही है। मतगणना के लिए भी आयोग के निदेशों के अनुरूप त्रुटिरहित तैयारी की जा रही है।

प्रेक्षक महोदयों द्वारा पदाधिकारियों को आयोग के निदेशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहने का निदेश दिया गया। आदर्श आचार संहिता का अनुपालन, निर्वाचन व्यय का अनुश्रवण, सोशल मीडिया का अनुश्रवण, मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण इत्यादि सभी बिन्दुओं पर विशेष ध्यान देने का निदेश दिया गया। अधिकारियों को मतदान प्रतिशत में वृद्धि हेतु सतत प्रयत्नशील रहने का निदेश दिया गया।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!