राजनीति

बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता आनन्द माधव ने एक बयान जारी कर कगा है कि बिहार का राजा भ्रष्टाचारियों के चंगुल में बुरी तरह फंस चुका है जिसका सीधा असर जनता पर पड रहा है और जनता को अपार दुख सहना पड रहा है।

पटना डेस्क/ उन्होंने कहा कि लगातार बिहार में पुलों के गिरने का सिलसिला इसी बात की गवाही देता है। पुल पुलियों के गिरना थमने का नाम ही नहीं ले रहा. बिहार के सीवान में एक बार फिर पुल गिरने की घटना सामने आई है. सीवान में दो पुल गिरे हैं।सीवान में 10 दिन पहले भी एक पुल गिर गया था. इस बार महराजगंज इलाके में पुल गिरने की घटना हुई है।

श्री माधव ने कहा कि इससे पहले सीवान जिले में एक के बाद एक तीन पुल गिर चुके हैं. अब चौथा पुल सारण जिले में गिरने के बाद लोग सरकार की नीति और नीयत पर सवाल तो उठेंगे ही।

उन्होंने सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि क्या सरकार के पास नयें पुलों के निर्माण कार्य का कोई नियंत्रण नहीं है? क्या सरकार के पास पुरोनें पुलों के रखरखाव की कोई व्यवस्था नहीं है। कैसे रुकेगा पुलों के गिरनें का यह सिलसिला? क्या इसकी जाँच गहराई से हो पायेगी या फिर सिर्फ लीपापोती होगा। मंत्री से लेकर, अधिकारी एवं ठेकेदार सब शामिल हैं इस भ्रष्टाचार की गंगोत्री में। कहीं विकास पुरूष को विनाश पुरूष बनाकर छोडनें की योजना तो नहीं है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!