बिहार भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व विधायक श्री मनोज शर्मा ने बयान जारी करते हुए कहा।।…

सीबीआई से उन्ही को डर है जिन्होंने गलती की है- मनोज शर्मा
त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-कहते है चोर के दाढ़ी में तिनका…जिस तरह से जांच एजेंसी सीबीआई को लेकर महागठबन्धन के नेता राय बना रहे है उससे साफ हो गया है कि दाल में काला नही है पूरी दाल ही काली है। जिस तरह से तेजस्वी यादव को बचाने के लिए महागठबंधन के सभी दल एक जुट हुए है। दावे के साथ कहता हूं कि आने वाले समय मे सभी नेता अफसोस करेंगे। खास कर जदयू के नेता इसको लेकर आंसू बहाएंगे।
यदि आप पाक साफ है तो आपको सीबीआई का डर क्यों सता रहा है? आपने जीवन में कोई भूल नही की है तो फिर आपको डरने की जरूरत क्या है? बिहार में 14 करोड़ की आबादी छोड़ कर सीबीआई बिना सबूत के तो तेजस्वी यादव के पीछे नही पड़ी होगी। कुछ तो गड़बड़ी हुई है और गड़बड़ी हुई है तो हिसाब देना ही होगा।
जिस तरह से बिहार में महागठंढन के नेता माहौल बना रहे है उसके बाद नीतीश कुमार जीरो टॉलरेंस नीति ने दम तोड़ दिया है। सीबीआई को हवा बनाकर महागठबंधन के नेता अपनी रोटी सेंक रहे है जबकि उनके बातों का उन्ही के दूसरे घटक दलों बने खंडन कर दिया है।
अरे भाई, जिसको डर है वो सीबीआई को प्रतिबंधित कर रहा है जिसको डर नहीं है वो इसका खंडन कर रहा है। दोनों ही बाते महागठबन्धन में हो रही है। आरजेडी के कुछ प्रमुख नेता तेजस्वी यादव की भक्ति में सीबीआई पर प्रतिबंध लगाना चाहते है तो खुद सीएम नीतीश कुमार इसका खंडन कर रहे है कि ऐसा नही है जिसको जो बोलना है वो बोलता रहे। पहले, महागठबंधन के नेता आपस मे को-ऑडिनेशन बना लें, फिर इस तरह की बात बोले।