किशनगंज से बड़ी खबर : किराए के कमरे में महिला कांस्टेबल का शव संदिग्ध हालात में मिला, फोरेंसिक टीम जांच में जुटेगी
2018 बैच की महिला कांस्टेबल नालंदा के इस्लामपुर में था पैतृक आवास

किशनगंज,09दिसंबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, डूमरिया भट्टा इलाके में मंगलवार की शाम एक महिला कांस्टेबल का शव किराए के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक कांस्टेबल की पहचान प्रियंका कुमारी (27 वर्ष), निवासी इस्लामपुर, नालंदा के रूप में हुई है। प्रियंका 2018 बैच की कांस्टेबल थीं और तीन माह पूर्व कटिहार से स्थानांतरित होकर किशनगंज आई थीं। वर्तमान में सदर थाना में रिज़र्व गार्ड के रूप में उनकी तैनाती थी।
सूत्रों के अनुसार, प्रियंका का शव कमरे के अंदर पंखे से कपड़े के सहारे लटका हुआ मिला, लेकिन शरीर का आधा हिस्सा जमीन पर और सिर पलंग के सहारे था, जिससे घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। मकान मालिक को आशंका होने पर उसने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस, सीओ राहुल कुमार के साथ मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर कमरे में प्रवेश किया।
घटनास्थल पर एसडीपीओ वन गौतम कुमार और बाद में एसपी सागर कुमार भी पहुंचे। एसपी ने पूरे कमरे का बारीकी से निरीक्षण किया और कहा कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है ताकि साक्ष्यों की वैज्ञानिक तरीके से जांच हो सके। मृतका के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस आत्महत्या और अन्य सभी संभावनाओं पर जांच कर रही है। प्रियंका विवाहित थीं और किशनगंज में अकेले रहती थीं।
किशनगंज पुलिस परिवार इस घटना से मर्माहत है। मामले की जांच जारी है।



