ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, बढ़े बिजली दर का बोझ लोगों पर नहीं पड़ेगा।…

-विधानसभा में सीएम की घोषणा, बढ़े दर का बोझ सरकार उठाएगी

-इसके लिए 13114 करोड़ की सब्सिडी जारी की गई

सुरेश कुमार गुप्ता-पटना : बिहार सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत बिजली की दर में 24 फीसदी वृद्धि का जो फैसला लिया गया था, उसमें उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी गई है। इसके लिए सरकार ने 13 हजार करोड़ की सब्सिडी देने की घोषणा की है। बिहार कैबिनेट में इस पर निर्णय लिया गया। इस निर्णय की जानकारी बिहार विधानसभा में दी गई। सरकार ने सदन में साफ कर दिया कि हम उपभोक्ताओं पर बोझ नहीं डालेंगे, बल्कि खुद ही बढ़े बिजली दर की बोझ को उठायेंगे। इसके लिए आज 13114 करोड़ की सब्सिडी जारी की गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन में जानकारी दी है कि पहले बिजली सब्सिडी में 8895 करोड़ रू दिए जाते थे। 2023-24 के लिए सब्सिडी के रूप में 13114 करोड़ की राशि जारी की गई है।

यह जानकारी उर्जा मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव ने विधान सभा में दी। उन्होंने बताया कि लगातार चार सालों से बिजली दलों में कोई वृद्धि नहीं गई थी। पांचवे साल विद्धुत विनियामक आयोग ने बिजली वृद्धि का फैसला दिया था। 1 अप्रैल से नई रेट हो जाती, इसके पहले ही आज सरकार ने बढ़े बिजली दर पर 13 हजार करोड़ की सब्सिडी देने का निर्णय लिया है। अब उपभोक्ताओं पर कोई बोझ नहीं होगा। उर्जा मंत्री ने कहा कि विपक्षी लोग हल्ला कर रहे थे कि सरकार ने बिजली की दरों में वृद्धि कर दी। लेकिन हमारे मुख्यमंत्री ने एक साथ 13 हजार करोड़ की सब्सिडी देने का फैसला लिया है, जो बहुत बड़ा निर्णय है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!