अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
भोजपुर : दो शिक्षाको पर गिरि गाज मागा गया स्पष्टीकरण..

केवल सच के खबर का असर
भोजपुर/गुड्डू कुमार, गडहनी क्षेत्र रामडीहरा प्राथमिक विधालय के प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण की मांग की गई है।बतादें कि चार दिन पूर्व की है राम डिहरा विधालय बन्द पाया गया था।ग्रामीण के शिकायत पर पत्रकार जब राम डिहरा विधालय मे देखा कि समय से पहले विधालय बद पाया तब बद कि सूचना प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दिया बंंद पर भडके शिक्षा पदाधिकारी और राम डिहरा के प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण की माग की गई है।पत्रकार जब इस विषय मे जाकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शम्भू नाथ सिंह से बात कि तो बताया कि जांच पडताल कर कारवाई की जाएगी जो लोग बच्चों के भविष्य खेल रहे हैं उन अध्यापकों पर सख्त करवाई की जाएगी।उत्क्रमित मध्य विद्यालय केे विजय कुमार और सोहराब आलम का तत्काल वेतन बंद कर दिया गया है।