*भोजपुर:-बालू लदा 02 ट्रक जप्त।…*

गुड्डू कुमार सिंह/आरा-: समय 11:00 बजे रात्रि में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक, भोजपुर एवं जिला पदाधिकारी, भोजपुर के संयुक्त निर्देशन में भोजपुर पुलिस तथा जिला प्रशासन के द्वारा अवैध बालू खनन और परिवहन के खिलाफ लगातार जारी कार्रवाई के तहत करीब 01:00 बजे रत्रि मे स्थान ईमादपुर थानान्तर्गत बिहटा बगीचा के पास में बिहटा फुटवाल मैदान में सुनित कुमार सिंह, पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष ईमादपुर थाना, पी०टी०सी० मुन्ना कुमार ईमादपुर थाना एवं खनन पदाधिकारी के नेतृत्व में थाना के सशस्त्र बलों के साथ की गई।
संयुक्त छापेमारी में कार्यवाही के दौरान अवैध बालू लदा-02 ट्रक बरामद किया गया है। इस संबंध में खनन विभाग के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही हैं। भोजपुर पुलिस के द्वारा ऐसी ही बालू के अवैध खनन एवं परिवहन के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।