*भोजपुर-बड़ी घटना को अंजाम देने से पूर्व 02 अपराधी, 01 अवैध अग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार।….*

गुड्डू कुमार सिंह /आरा:-आरा नगर थाना अंतर्गत पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि दो लड़के एक अपाची मोटरसाईकिल से हथियार के साथ बलबतरा पुल के पास किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है।
उक्त आसूचना का सत्यापन, अवैध आग्नेयास्त्र की बरामदगी तथा अपराधकर्मी की गिरफ्तारी हेतु पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष, देवराज राय आरा नगर थाना, के नेतृत्व में पु०अ०नि० विजय कुमार सिंह आरा नगर थाना एवं थाना कास मोबाईल के सशस्त्र बलों के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया।
गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए समय करीब शाम 7:00 बजे बलबतरा पुल पर पहुँच कर वाहन चेकिंग करना पुलिस द्वारा शुरू किया गया।
इसी कम में दो व्यक्ति पुलिस को देखकर मोटरसाईकिल घूमाकर भागने लगे जिसे सशस्त्र बलों के सहयोग से घेर कर पकड़ लिया गया। और उनकी विधिवत तलासी ली गई तलाशी के कम में एक व्यक्ति के कमर से 01 देशी पिस्टल बरामद किया गया। तथा एक मोटरसाईकिल को जप्त किया गया है।गिरफ्तार व्यक्ति का नाम (1) सीएम कुमार, पिता-अर्जुन बिन्द, सा०-बिन्द टोली, थाना-आरा नगर, जिला-भोजपुर। (ii) नीरज यादव, पे०-कृष्णा यादव, सा०-मारूतीनगर वार्ड नं0-04, थाना-आरा नगर, जिला – भोजपुर। बताया जा रहा है।
इस संबंध में आरा नगर थाना कांड सं0-444/24 दि०-18.07.24 धारा-25 (1-b)a/26/35 Arms Actदर्ज किया गया हैं। जिसकी सूचना भोजपुर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार के द्वारा प्रेस वार्ता कर दी गई