टिकारी : जदयू प्रखण्ड इकाई की बैठक आयोजित..

गया/सुमित कुमार मिश्रा, टिकारी के बुढ़वा महादेव स्थान के मीटिंग हॉल में जनता दल यूनाइटेड प्रखंड इकाई टिकारी की एक बैठक रविवार को आयोजित हुई।जिसमे पंचायत स्तर पर बूथ कमिटी को मजबूत बनाने, चुनाव की तैयारी में जुट जाने आदि मुद्दों पर चर्चा की गई।पार्टी के निर्देश पर 22 से 28 जून तक बूथ स्तर पर बैठक करने का निर्देश दिया गया।प्रखंड अध्यक्ष कमलेश कुमार कमल की अध्यक्षता में आयोजित पंचायत अध्यक्षों की बैठक में 23 जून को छटवां, सिमुआरा, आमाकुआँ पंचायत का मध्य विद्यालय सिमुआरा, 24 जून को दिघौरा, नेपा, खनेटु पंचायत का मध्य विद्यालय लखिबाग में 25 जून को संडा, जलालपुर, केसपा, मऊ पंचायत का जय प्रकाश पब्लिक स्कूल चितौखर, 26 जून को महमन्ना, पूरा, भोरी, मुसी पंचायत का महिला कॉलेज भूलिमठ में, 27 जून टिकारी, पलुहड़, बेल्हड़िया, शिवनगर पंचायत का डाकबंगला में और नोनी तथा लाव पंचायत का पंचायत भवन में, 28 जून को रूपसपुर, मखदुमपुर, डिहुरा, चैता पंचायत का उच्च विद्यालय मखदुमपुर में बैठक की तिथि निर्धारित की गई है।इस अवसर पर जिला युवा अध्यक्ष कमलेश शर्मा, विधानसभा प्रभारी कौशलेंद्र कुमार वर्मा, जिला उपाध्यक्ष अशोक वर्मा, नगर अध्यक्ष अमित वर्मा, डॉ० रामनंदन शर्मा, सालिग्राम यादव, लवकुश पासवान, समरेश यादव, लक्ष्मी कुशवाहा, शिवशरण प्रसाद दांगी आदि उपस्थित थे।