काशीनाथ यादव को छोड़ाने के लिए भाई दिनेश में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से किया अपील।

गुड्डू कुमार सिंह काशीनाथ यादव को छोड़ाने के लिए भाई दिनेश में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपील किया है। उन्होंने लिखा है कि मेरा अपील है की भोजपुर के प्रतिष्ठित व्यक्ति काशीनाथ यादव जी को छोड़ने का निर्देश कर दे, उनके बेटी का शादी है। और ओ सुगर पेसेंट है। पुलिस और पब्लिक दोनों सरकार के अंग है। पुलिस भी गलती कीया है। और पब्लिक भी इस अब इस घटना को समाप्त करे। जिस वीडियो का पुलिस हवाला दे रही है उस वीडियो को स्वयम देख ले हरा लुंगी और उजला कुर्ता पहने है वो पुलिस- पब्लिक का झगडा को शांत करा रहे है। जेल भेजेंगे तो पब्लिक फिर लोकतांत्रिक प्रक्रिया के अनुसार विरोध प्रदर्शन करेगी। पुलिस का कही अधिकार नही है की लॉक डाउन मे पब्लिक को लाठी से मारेगी, टीवी चैनल पर दर्जनों स्थान पर हर जिला मे पुलिस द्वारा आम आदमी पर लाठी चार्ज करते हुए वीडियो वायरल हुआ हैं क्या उन पुलिस पदाधिकारी पर सरकार कारवाई करेगी। नही तो फिर पब्लिक पर क्यो। आगे भाई दिनेश ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा मे सरकार का जो कर्तब्य है अस्पताल मे दवा, आक्सीजन, बेड, उपलब्ध हो समय पर ईलाज हो, एंबुलेंश अधिक भाड़ा न ले, मेडिकल दुकान दवा का अधिक दाम न ले, फर्जी रिपोर्ट कोरोना पोजेटिव का बनाकर अपने डयूटी से गायब है डाक्टर उनपर कारवाई करे न की शादी, तिलक मे जा रहे ब्यक्ति पर, सब्जी खरीदने जा रहे पब्लिक पर लाठी चार्ज करवाना।