घटना/दुर्घटनाब्रेकिंग न्यूज़

बेलगाम ट्रक ने बाईक सवार महिला समेत 3 को रौंदा । घटनास्थल पर मौत बेटी बुरी तरह जख्मी।।…

गुड्डू कुमार सिंह:-आरा।तरारी प्रखण्ड के सिकरहटा थाना क्षेत्र के बघड़ा टोला गाँव सें ईलाज के लिए मोपती जा रही बाइक सवार महिला समेत तीन को स्टेट हाइवे 102 पर रौंद दिया।जिसमे महिला की मौके पर मौतं हो गई ।वही बेटी बुरी तरह जख्मी हों गई।महिला को स्थानीय थाना की पुलिस के सहयोग सें अस्पताल ले जाया गया गया जहाँ महिला को डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया।

घर्मशीला देवी की फाईल फोटो ,रोते विलखते परिजन व् पूरा परिवार का फाईल फोटो

घटना मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे फतेहपुर बजार के स्टेट बैकं के समीप संडक किनारे खडे वाईक सवार महिला को बेलगाम ट्रक ने स्टेट हाइवे की बताई जा रही ह्रै।मिली जानकारी कें अनुसार बघडा टोला निवासी राजू राम की पत्नी धर्मशीला देवी अपने भतीजे के साथ बाईक सें इलाज के जा रही थी तभी पीरो की ओर सें आ रही बेलगाम ट्रक ने सडक किनारे वाईक पर बैठी महिला समेत पुत्री सिमल व भतीजे रितेश को रोदं दिया ।मौके पर ही मौत हो गई ।जिसके बाद चकिया मुखिया मुन्ना सिंह व स्थानीय पुलिस के सहयोग से महिला समेत तीनो लोगों को सदर अस्पताल ले जाया गया।जहाँ डाक्टरो ने महिला को मृत घोषित कर दिया गया।जिसके बाद महिला के शव को अन्त्यपरिक्षण के बाद सिकरहटा थाना की पुलिस ने पंचनामा की आवश्यक कारवाई करते हुए शव को परिजनो को सौप दिया ।माँ की मौत की सूचना पाकर तीनों बेटियो के चित्कार से पूरा सदर अंस्पताल गुंज उठा ।मृत्क घर्मशीला देवी अपने पिछे तीन पुत्रीया छोड गई है ,जिसमें केवल बडी बेटी शितल कुमारी की शादी हुई है वही विमल कुमारी ,व सिमल कुमारी काफी छोटी बताई जा रही ।घर्मशीला देवी की मौत सें पति राजू राम व पुत्रीयो के समाने दुखों का पहाड़ खडा हो गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!