घटना को अंजाम देने से पूर्व 05 अपराधकर्मी, अवैध आग्नेयास्त्र एवं जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार।…
गुड्डू कुमार सिंह/आरा:-सिन्हा थानान्तर्गत समय करीब 18:45 बजे संध्या में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि सिन्हा थाना क्षेत्र के गजियापुर बांध पर फरहदा मोड़ से पीछे चार-पाँच व्यक्ति अवैध हथियार के साथ इकट्ठा हुये हैं, जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। उक्त आसूचना का सत्यापन, अवैध आग्नेयास्त्र की बरामदगी तथा अपराधकर्मी की गिरफ्तारी हेतु पु०अ०नि० चन्द्रशेखर चौहान, थानाध्यक्ष सिन्हा थाना के नेतृत्व में पी0टी0सी0 / 47 राजीव रंजन कुमार, सि0/263 चंदन कुमार, सि0/1090 अरविन्द कुमार, सि0/1055 जितेन्द्र कुमार, सि0/1500 संजीव कुमार, सभी सिन्हा थाना के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए जैसे ही गजियापुर बांध के पास पहुँचा तो पुलिस की टीम को देखकर सभी व्यक्ति भागने लगे, जिसे सशस्त्र बलों के द्वारा खदेड़कर पकड़ा गया और सभी का विधिवत् तलासी लिया गया तो उनलोगों के पास से 01 देशी पिस्टल, 02 जिंदा कारतूस, 01 मोबाईल बरामद किया गया तथा इसमें संलिप्त कुल-05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में सिन्हा थाना कांड सं0-01/24, दिनांक 01.03.2024, धारा-399/ 402 भा०द० वि० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट किया गया हैं।
गिरफ्तार अमित का नाम इस प्रकार है।..
(i) विनय कुमार, पे० रामायण रजक, सा०-अमराई नवादा, थाना-बिहियों, जिला-भोजपुर वर्तमान पता गजियापुर, थाना-सिन्हा, जिला-भोजपुर (ii) संदीप कुमार, पे०-सुखदेव प्रसाद तुरहा, सा०-गजियापुर, थाना-सिन्हा, जिला-भोजपुर (iii) विकाश कुमार, पे०-मुन्ना यादव, सा०-गजियापुर, थाना-सिन्हा, जिला-भोजपुर (iv) मंदीप कुमार, पे०-विजय रजक, सा०-गजियापुर, थाना-सिन्हा, जिला-भोजपुर (V) महाराज कुमार, पे०-मुनेश्वर यादव, साठ-गजियापुर, थाना-सिन्हा, जिला-भोजपुर