District Adminstrationताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : जिले में 17 जनवरी से शुरू हो रहा परिवार नियोजन पखवाड़ा कोविड प्रोटोकॉल के साथ परिवार नियोजन मेला लगाने पर लिया गया फैसला।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिले में 17 जनवरी से परिवार नियोजन पखवाड़ा शुरू हो रहा है। इसे लेकर जिले के सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक अस्पताल में बैठक की जा रही है। इसी क्रम में शनिवार को किशनगंज प्रखंड में भी बैठक की गई। बैठक में किशनगंज प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. के के कश्यप, सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षिका बीएचएम, बीसीएम, आशा समेत कई लोग मौजूद थे। बैठक में शामिल सभी लोगों से परिवार नियोजन पखवाड़ा की तैयारी करने के लिए कहा गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. के के कश्यप ने बताया कि बैठक में तय किया गया कि 17 जनवरी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए परिवार नियोजन मेला का आयोजन किया जाएगा। इसे लेकर सभी लोगों को तैयारी करने के लिए कहा गया। उन्होंने बताया कि परिवार नियोजन पखवाड़ा का आगाज 17 जनवरी से हो रहा है। उसे लेकर क्या-क्या तैयारी करनी है, बैठक में इस पर चर्चा हुई। सभी को दो दिनों के अंदर प्रखंड स्तर पर तैयारी बैठक करने के लिए कहा गया। साथ ही अभी चल रहे दंपति संपर्क सप्ताह अभियान को भी तेज करने के लिए कहा गया। ताकि पखवाड़ा के तहत अधिक से अधिक लोग परिवार नियोजन कार्यक्रम से लाभान्वित हो सकें।परिवार नियोजन पखवाड़ा शुरू होने से पहले अभी जिले में दंपति संपर्क सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके तहत आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर योग्य दंपतियों को ढूंढ रही हैं। एक योग्य दंपति को ढूंढकर उसका नाम रजिस्टर में दर्ज करने पर आशा कार्यकर्ता को 300 रुपये मिलेगा। साथ ही अगर कोई दंपति ऑपरेशन के लिए तैयार हो जाता है तो उसके लिए आशा कार्यकर्ता को 100 रुपये अलग से दिया जाएगा। योग्य दंपति को मेला के दौरान परिवार नियोजन को लेकर उचित सलाह दी जाएगी। साथ ही काउंसिलिंग के जरिये उसे परिवार नियोजन के फायदे के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। सिविल सर्जन कौशल किशोर ने बताया कि 10 जनवरी से शुरू हुए मिशन परिवार विकास अभियान को पांच भागों में विभक्त किया गया है।

  • 1. मिशन परिवार विकास अभियान पूर्व योजना-इसके तहत जिले के सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की अध्यक्षता में प्रखंड स्टार पर सभी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
  • 2. दम्पत्ति सम्पर्क सप्ताह (10 से 16 जनवरी) इसके तहत सभी सभी पीएचसी और सीएचसी के एमओआईसी के नेतृत्व में आईईसी मैटेरियल के जरिये जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
  • 3. परिवार नियोजन दिवस का आयोजन : इसके तहत जिला भर के सभी स्वास्थ्य संस्थान में आगामी 21 जनवरी को परिवार नियोजन दिवस मनाया जाएगा।
  • 4. परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा (17 से 29 जनवरी) इसके तहत जिला के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में परिवार नियोजन की गतिविधियां संचालित की जाएगी।
  • 5. अभियान की समाप्ति के बाद समेकित भौतिक एवं वित्तीय प्रतिवेदन -इसके तहत 1 फरवरी तक उक्त प्रतिवेदन को क्षेत्रीय कार्यक्रम इकाई या परिवार कल्याण कोषांग के ईमेल आईडी पर भेजना सुनिश्चित करना है।

सिविल सर्जन ने बताया की जिले में 15 से लेकर 19 जनवरी तक प्रखंड क्षेत्र में परिवार नियोजन को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा। जागरूकता कार्यक्रम के जरिये लोगों को परिवार नियोजन को लेकर जागरूक किया जाएगा। पहला बच्चा 20 साल के बाद, दूसरे बच्चे के बीच तीन साल का अंतराल जरूरी और दो बच्चे हो जाने के बाद ऑपरेशन कराने के बारे में लोगों को जानकारी दी जाएगी। साथ ही परिवार नियोजन को लेकर अस्थायी सामग्री के इस्तेमाल के बारे में भी लोगों को जागरूक किया जाएगा। अंतरा, छाया, कंडोम के इस्तेमाल के बारे में भी लोगों को इस दौरान जानकारी दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!