
नवेंदु मिश्र
छतरपुर – बजरंग दल के द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पांच प्रखंडों की प्रशिक्षण शिविर का आयोजन छतरपुर के परी
मैरिज हॉल में आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में छतरपुर, नवा बाजार, नौडीहा बाजार, पिपरा और हरिहरगंज के बजरंगियों ने हिस्सा लिया। प्रशिक्षण तीन सत्र में चला। संगठन की बारीकियां और तौर तरीके से सभी बजरंगियों को परिचित कराया गया।
प्रशिक्षण शिविर में बजरंग दल के प्रांत संयोजक दीपक ठाकुर ने सभी बजरंगियों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें शस्त्र और शास्त्र के ज्ञान में पारंगत होने के लिए प्रेरित किया। संगठन ने हर महीने जिला में दो-तीन जगह पर सामूहिक रूप से सभी प्रखंड के बजरंगियों के प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ करने का निर्णय लिया है। बजरंग दल के प्रांत संयोजक दीपक ठाकुर ने बताया की इस तरह का प्रशिक्षण वर्ग अब हर महीने लगाए जाएंगे, ताकि बजरंग दल के सदस्यों को और भी कुशल और पारंगत बनाया जा सके।
प्रखंड समिती विस्तार के अंतर्गत राजेश कुमार को हरिहर गंज प्रखंड के विहिप अध्यक्ष और दीपक कुमार सोनी को बजरंग दल के प्रखंड संयोजक के रूप में नामित किया गया। वहीं, विकाश मिश्र उर्फ आशु को पिपरा विहिप प्रखंड अध्यक्ष और गौतम राणा को बजरंग दल के प्रखंड संयोजक के रूप में मनोनीत किया गया।
आज के प्रशिक्षण शिविर में बजरंग दल के प्रांत संयोजक दीपक ठाकुर, जिला संयोजक संदीप प्रसाद गुप्ता, जिला बलो पासना प्रमुख विकास कश्यप, जिला सह मंत्री पप्पू सिंह, धर्म प्रसार प्रमुख विनय कुमार, जिला बजरंग दल सह संयोजक सोनू सिंह और हिमांशु पांडेय, जिला गौ रक्षा प्रमुख रामब्रत सिंह, तथा पांचों प्रखंडों से बजरंगी रितेश चंद्र, अंकित कुमार, बिट्टू जॉन, अरविंद कुमार, ट्विंकल कुमार, अमित ठाकुर, टोन वर्मा, प्रिंस गोस्वामी, प्रदीप कुमार, राहुल पांडेय, मिहिर सिंह, संतोष गुप्ता, राजबली जी, गणेश प्रसाद, पवन गुप्ता, उपेंद्र यादव, आकाश सिंह सहित सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।