झारखंडराजनीतिविचार

पिछड़ा वर्ग, ओबीसी एकता मंच ने की बैठक – ब्रह्मदेव

नवेंदु मिश्र

मेदिनीनगर ओबीसी एकता एवं अधिकार मंच के लोगों ने की बैठक । बैठक में पिछड़ा वर्ग ओबीसी एकता एवं अधिकार मंच के संयोजक मंडल की कोर कमेटी की बैठक आज रेडमा दो नंबर टाउन में ब्रह्मदेव प्रसाद की आवास पर संपन्न हुई। बैठक में एकता एवं अधिकार यात्रा अभियान सह महासम्मेलन की तैयारी की समीक्षा की गई। कार्यक्रम से संबंधित प्रचार पोस्टर, दीवाल लेखन, नुक्कड़ सभा की रूपरेखा तय की गई । तय किया गया कि आगामी 16 जनवरी को मेदनीनगर स्थित गांधी स्मृति नगर भवन में स्थापित गांधी प्रतिमा के समक्ष से रथ यात्रा की शुरुआत होगी। साथ ही गढ़वा में 18 जनवरी से यात्रा की शुरुआत होगी। यह यात्रा पलामू प्रमंडल के विभिन्न प्रखंडों – पंचायतों से होते हुए फरवरी माह मेदिनीनगर के शिवाजी मैदान में आयोजित महासम्मेलन के साथ संपन्न होगी। यात्रा के दौरान पिछड़े वर्ग के लोगों की एकजुट कायम करने की आह्वान के साथ महासम्मेलन के लिए आमंत्रित किया जाएगा। बैठक में मंच के संयोजक ब्रह्मदेव प्रसाद, बृजनंदन मेहता ,युगल पाल, विनोद कुमार,रामदास साहू, राजेंद्र समेत कई लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!