ट्राइबल (Tribal) क्षेत्र में पठन पाठन काे बढ़ावा दे रहा झारखंड स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी
झारखंड स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी (JSOU) के उत्थान एवं विकास को लेकर गुरूवार को सेमका के साथ आनलाइन मीटिंग हुई
रांची : झारखंड स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी (JSOU) के उत्थान एवं विकास को लेकर गुरूवार को सेमका के साथ आनलाइन मीटिंग हुई। जिसमें झारखंड राज्य खुला विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. घनश्याम सिंह ने अध्ययन केंद्रों के समस्याओं से डायरेक्टर कामनवेल्थ एजुकेशनल मीडिया सेंटर फार एशिया (सीईएमसीए) नई दिल्ली के डा. बी. सेट्रेक को अवगत कराया। जिसमें अध्ययन केंद्र को काम करने का गाइडलाइन और विद्यार्थियों के अध्ययन में विकास हो, पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य एक ट्राइबल क्षेत्र है जहां झारखंड राज्य के उच्च शिक्षा के जीईआर बढ़ाने में झारखंड राज्य खुला विश्वविद्यालय अहम भूमिका निभा रहा है। पठन पाठन को बढ़ावा दे रहा है। बैठक में निर्णय लिया गया कि 11 और 12 फरवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस ओपन युनिवर्सिटी कोलकाता के दो प्रोफेसर द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।
ये रहे उपस्थित :
बैठक में मुख्य रूप से कुलपति डा. टीएन साहू, डा. घनश्याम सिंह, प्रो. अनिवार्ण घोष, नेताजी सुभाष चंद्र बोस ओपन युनिवर्सिटी कोलकाता के डा. पपिया उपाध्याय, नेताजी सुभाष चंद्र बोस ओपन युनिवर्सिटी कोलकाता के डा. जोशुआ मारिया, सेमका के नोडल पदाधिकारी डा. मनोज अगरिया, डा. वरुण मंडल आदि उपस्थित रहे।